लुधियाना के जिला अदालत में हुआ ब्लास्ट
नई दिल्ली:पंजाब के लुधियाना जिला अदालत में विस्फोट में कम से कम 2 की मौत.यह धमाका जिला अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ. धमाका कथित तौर पर कोर्ट के महिला शौचालय में हुआ. विस्फोट से वॉशरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.पुलिस मौके पर है और जांच की जा रही है.फोरेंसिक टीम भी मौके पर है और इलाके की जांच कर रही है.पुलिस अभी तक विस्फोट की सही प्रकृति और कारणों का पता नहीं लगा पाई है.
यह धमाके में 2 लोगों की मौत के साथ 4लोग हुए थे घायल. आपको बता दे, घटना में चारो घायल अब बिल्कुल ठीक है.मौके पर bomb squad भी अब पहुंच गई है.Bomb Squad आसपास के इलाके की जांच कर रही है. मौका–ए–वारदात पर NSG की टीम भी जल्द ही पहुंचेगी.
लुधियाना ब्लास्ट के बाद, पंजाब सीएम चन्नी ने ब्लास्ट को अंजाम देने वालो को एंटी नेशनल कहा है और इसके साथ ही उन्होंने अपने राज्य को रेड अलर्ट भी दिया.
घटने को संबोधित करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री cap. अमरिंदर सिंह:–