14.2 किग्रा का घरेलु गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपये प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में 999.50 का मिलेगा अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर

0
14.2 किग्रा का घरेलु गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपये प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में 999.50 का मिलेगा अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर

14.2 किग्रा का घरेलु गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपये प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में 999.50 का मिलेगा अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर

Spread the love

14.2 किग्रा का घरेलु गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपये प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में 999.50 का मिलेगा अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर

आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार। आज से घरेलु गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। जिसके बाद से दिल्ली में अब घरेलु गैस सिलेंडर 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। यह दरे आज से यानि 7 मई से लागू हो गईं हैं। बता दें कि पिछले महिने भी घरेलू एलपीजी के दाम में इजाफा हुआ था। 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाएं गए थें।

आपको बता दें कि 1 मई को Commercial Gas Cylinder के दामों में भी वृद्धि की गई थी। 102.50 रिपये प्रति सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इसके बाद 7 दिन के अंतराल में ही आज घरेलु गैंस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में 5 राज्यों के चुनाव हो कर हटे हैं, चुनावों के खत्म होने के बाद से ही LPG, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है।

इससे पहले 4 मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया था। आरबीआई ने रेपो रेट को पहले के 4% से 40 बीपीएस बढ़ाकर 4.40% किया था। इससे लोगों की ईएमआई बढ़ने के साथ अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए भी 50 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।

LPG के दामों में बढ़ोतरी के बाद तमाम शहरों में इसके रेट इस प्रकार हो गए हैं, पटना में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1089.5 रुपये का हो गया है। तो वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। इसके अलावा पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed