Gyanbapi Masjid: परिसर में शिवलिंग मिलने की पूरी रिपोर्ट अवध टीवी पर पढ़िए
नई दिल्ली:कल वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन सर्वे-वीडियोग्राफी का कार्य संपन्न हुआ।सर्वे के बाद परिसर से बाहर निकलते हीं हिंदू पक्ष के एक वकील ने बडे उत्साह से ये दावा किया कि परिसर में नंदी की एक प्रतिमा और एक शिवलिंग मिला है।वकील साहब के मुँह से ये बात निकलते हीं हिंदुओं की भीड़ ने हर हर महादेव का नारा लगाना शुरू कर दिया।लोग एक दूसरे को बधाईयां देने लगे मगर दूसरे पक्ष का कहना था कि वजूखाने से पूराना फब्बारा मिला है जो आकार में शिवलिंग जैसा है न कि शिवलिंग है।
हिंदू पक्ष की तरफ से स्थानीय अदालत में ये मांग रखी गई कि पूरे परिसर को सील कर दिया जाए मगर अदालत ने परिसर के उस हिस्से को हीं सील करने का निर्देश दिया,जहाँ शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है।
अदालत ने वाराणसी के जिलाधिकारी,पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को सील किए जाने वाले स्थान को संरक्षित और सुरक्षित करने की जिम्मे...