आज से शुरू होने जा रहा है भारत vs दक्षिण अफ्रीका 3 टेस्ट
नई दिल्ली: आज से शुरू हो रहा है भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 और निर्णायक टेस्ट. यह टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में केप टाउन में खेला जाएगा.भारत अगर यह टेस्ट को जीत गया तो यह भारत के इतिहास में पहली बार होगा की भारत दक्षिण अफ्रीका में जा कर उनके घर में टेस्ट सीरीज जीत आए.
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जीत के बाद भारत यह टेस्ट जीत के बाद पूरे विश्व पर अपना परचम टेस्ट में फैलाएगा. इसके साथ ही दुनिया भर में उनका विजई रथ चलना बरकरार रहेगा.
इस टेस्ट में क्या बदलाव हो सकते है:
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के फिट होने के बाद उनका खेलना लग–भाग तय है. सवाल यह उठता है की विराट किसकी जगह खेलेंगे. लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे पुजारा और रहाणे की जगह या हुनुमा विहारी को फिर एक बार अच्छा खेलने के बावजूद बाहर बैठना होगा.
हालाकि पिछले मैच में पुजारा और रहाणे ने कुछ रन जरूर बनाए थे लेकिन क्या वो रन इतने थे की उनकी जगह बचा सके. देखना रोचक होगा की विराट कोहली किसकी जगह आते है खबर ऐसी है की कप्तान विहारी को रिप्लेस कर टीम में आएंगे.
पिछले मैच में चोट के कारण काफी तकलीफ में थे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज. सूत्रों के हिसाब से पता लगा है की इशांत शर्मा करेगे मोहम्मद सिराज को रिप्लेस.
मैच में points to watch out for:
•विराट कोहली क्या इस बार अपने बल्ले से शतक जड़ के शतक के सूखे को खत्म कर पाएंगे.
•रिषभ पंत के खेल में क्या परिवर्तन आयेगे कोच राहुल द्रविड़ की फटकार के बाद.
•क्या भारत टेस्ट जीत कर इतिहास रचेगा
•पुजारा रहाणे क्या अपने फॉर्म में लौटेंगे