अरुणांचल प्रदेश में जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव, कई नये चेहरे को मंत्री बनने की उम्मीद
नई दिल्ली:लगातर नार्थ ईस्ट राज्यों में भाजपा विकास का किला बनाने में लगी हुई है जिसको लेकर सरकार नई रणनीति बना रही है जिससे वर्तमान के दागी नेताओं का तबादला होना तय माना जा रहा है,जिसप्रकार हाल ही में अरुणांचल प्रदेश के कुछ छात्रों व कुछ NGO ने आवाज उठाई थी वो केंद्र में बैठी मोदी सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया.
शायद यही वजह है कि भाजपा विवादित नेताओं को बाहर करने में थोड़ा भी देर नहीं लगा रही है और उसी काम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र में इस समय गहरी मंथन चल रही है कि अरुणांचल प्रदेश में उठ रहे बगावत को कैसे कम किया जाये.
अरुणांचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें लगातार आती रही हैं लेकिन इसबार सूत्रों की माने तो बहुत जल्द ये नये मंत्री बनाये जा सकते हैं और कुछ पुराने हटाये भी जा सकते हैं.
नये मंत्रियों में केंटो जिनी, बालो राजा ,N. करबक व ताना हाली तारा हो सकते हैं जिनके नाम को लेकर दिल्ली में कुछ बात चल रही है.
सूत्रों की माने तो इन मंत्रियों की प्रदेशमें अच्छी पकड़ मानी जाती है जिसकी वजह से सरकार इनकी जातियों व प्रदेश के विकास के लिए ये बड़ा कदम उठाने में लगी है.