कुमार विश्वास, अल्का लांबा और अब तेजींदर के घर पहुंची पंजाब पुलिस, क्या केजरीवाल सरकार पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है?
कुमार विश्वास, अल्का लांबा और अब तेजींदर के घर पहुंची पंजाब पुलिस, क्या केजरीवाल सरकार पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है?
पंजाब पुलिस ने आज सुबह दिल्ली से बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था। जिसके चलते पंजाब पुलिस दिल्ली से बग्गा को पकड़ कर पंजाब ले गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी। बग्गा ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी थी।
. @ArvindKejriwal अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस कर के डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा ।
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) April 22, 2022
आपको बता दें कि मार्च महीने में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में एक बयान दिया था जिसपर काफी बवाल भी मचा था। इसी पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को FIR दर्ज कि गई थी, जिसमें भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
पंजाब पुलिस ने आज जब बग्गा को अरेस्ट किया। इसके बाद उन्होनें अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन करा। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा।’
दिल्ली बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान उनके घर से गिरफ्तार करके ले गए। लेकिन बग्गा ऐसी चीजों से डरने वाले नहीं हैं।’
केस दर्ज होने के बाद बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है। बग्गा ने कहा था कि वह कश्मीर पंडितों से माफी मांगने तक केजरीवाल की आलोचना जारी रखेंगे। बग्गा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है।