देश से जुड़े मामले में दिल्ली के क्राइम ब्रांच ने वायुसेना जवान को लिया हिरासत में…
देश से जुड़े मामले में दिल्ली के क्राइम ब्रांच ने वायुसेना जवान को लिया हिरासत में…
एक बार फिर हमारे देश का एक जवान हनी ट्रेप के जाल में फस गया। जिसके चलते उस पर जासूसी के आरोप लगा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसको हिरासत में ले लिया है। जी हां IAF देवेंद्र शर्मा भारतीय वायुसेना के जवान हैं, जिनको जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा वायुसेना के जवान को हनी ट्रेप में फंसाकर जरुरी दस्तवेज लीक करने के पीछे पाकिस्तान की ISI का हाथ बताया जा रहा है।
Latest #honeytrap case: IAF jawan arrested in a honey trap case by Crime Branch Delhi. Apparently Devendra Sharma, leaked info related to no. of radars deployed and names of higher officials. The woman was using an Indian number. He was using his wife’s acct for transactions. https://t.co/TaZuThmXL1
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) May 12, 2022
सूत्रों के अनुसार जानकारी दी गई है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भारतीय वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा बताया गया है, जो कि कानपुर का रहने वाला है। देवेंद्र शर्मा को सबसे पहले हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर उससे भारतीय वायु सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही देवेंद्र की पत्नि के खाते से भी कुछ संदिग्ध लेनदेन भी मिले हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप में फंसा कर देवेंद्र शर्मा से उच्च अधिकारियों के नाम व पते मांगने के साथ ही कहां कितने रडार तैनात किए गए हैं, इसकी जानकारी निकाली गई है. जिससे की देश को आगे चलकर काफी नुकसाल पहुंचाए जाने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के मिले इनपुट पर गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। जिसके बाद देवेंद्र शर्मा को फोन सेक्स के जरिये ट्रैप में लिया गया और फिर उससे संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई।
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा से यह जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही थी कि कहां-कहां कितने रडार तैनात हैं? एयर फोर्स के सीनियर अफसरों के नाम और उनके एड्रेस भी जुटाने की कोशिश की गई है। इस संबंध में खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि जिस नम्बर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नम्बर है। फिलहाल पुलिस उस महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे इस मामले में आगे और मदद मिल सके। इस पूरे काम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का शक है।