हार के बाद भी रोहित की प्रशंसा,मैच हारकर भी दिल जीत गए कप्तान: Rohit Sharma
भारतीय टीम पिछले दिनों एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश दौरे पर थी. इस एकदिवसीय श्रृंखला को भारतीय टीम हार गई. भारतीय टीम लगातर दो मुकाबले हारी. बांग्लादेश ने 2-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली. लेकिन इस एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की वजह बना. वजह थी रोहित का अपने देश के लिए ज़ज्बा. कप्तान चोटिल होने के बाद भी मैदान में बल्ले के साथ उतरे और कप्तानी पारी खेले.
घायल शेर की तरह थे रोहित शर्मा, दिखाया आक्रामक अंदाज :Rohit Sharma
जब रोहित मैदान पर आए तो भारत को जीत के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 59 रन चाहिए थे। टारगेट बहुत मुश्किल लग रहा था। हिटमैन ने आते ही 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर इबादत हुसैन को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगा दिया। पांचवीं गेंद फिर एक दफा शॉर्ट बॉल और फिर एक दफा पुल शॉट पर सिक्स। अंतिम गेंद फुल लेंथ की और कवर ड्राइव पर चौका। रोहित को बल्लेबाजी के दौरान दर्द जरूर हो रहा था, लेकिन उन्होंने इसका असर अपने खेल पर बिल्कुल नहीं पड़ने दिया।
अंत में आकर अंतिम गेंद तक मैच को ले गए कप्तान:Rohit Sharma
चोटिल होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा 9 नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे. और यहाँ से रोहित ने मैच को पलटकर रख दिया. रोहित ने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी.महमूदुल्लाह के 49वें ओवर में हिटमैन टूट कर पड़े। पहली गेंद ऑफब्रेक थी और रोहित ने स्लॉग स्वीप के जरिए डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद फ्लैट और गुड लेंथ थी. लेकिन डीप मिडविकेट की दिशा में धुआंधार छक्का लगाया. अंतिम गेंद पर सिराज आउट हो गए. अगर वह बड़ा शॉट लगा पाते तो शायद लास्ट ओवर में थोड़ा प्रेशर कम होता. अब भारत को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों में 20 रन बनाने थे. सारे खेल के बाद अंतिम 2 गेंद में 12 रन चाहिए थे.
हार के बाद भी हो रही प्रशंसा,कप्तान के जज़्बे को सलाम
अगर रोहित आखिरी गेंद पर छक्का लगा देते तो समूचा हिंदुस्तान झूम उठता. हिटमैन की इस पारी को ऐतिहासिक बताया जाता. पर अगर वह छक्का नहीं लग सका, तो इससे रोहित की बल्लेबाजी को कमतर नहीं आंका जा सकता. 28 गेंदों पर 182 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. 3 क्लासिकल चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों से यह पारी सजी बताने के लिए काफी है कि रोहित में भी बहुत कुछ बाकी है. हिटमैन शर्मा अब फॉर्म में हैं.
Read This Also: