Rajnikant Birthday : कैसे बस कंडक्टर से मशहूर सुपरस्टार बने रजनीकांत, जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी के खास किस्से

0
Rajnikant Birthday

South & Bollywood Superstar Rajnikath: Rajnikant Birthday

Spread the love

रजनीकांत मूल रूप से कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 में हुआ था. साउथ फ़िल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में रजनीकांत का नाम छाया रहा है. रजनीकांत के चाहने वाले विदेशों में भी हैं. उनकी फ़िल्मों ने कई अलग अलग देशों में धूम मचाई है.

त्यौहार की तरह मानते हैं लोग सुपरस्टार का जन्मदिन : Rajnikant Birthday

चाहने वाले रजनीकांत को भगवान की तरह मानते हैं. 73 वर्षीय अभिनेता का क्रेज आज भी युवाओं में देखने को मिलता है. अपने एक्शन के बल पर रजनीकांत आज भी युवा कलाकारों को टक्कर देते हैं. इसी वजह से उनका जन्मदिन त्यौहार की तरह उनके चाहने वालों के द्वारा मनाया जाता है. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. यही शिवाजी राव आज सुपरस्टार रजनीकांत हैं. आज रजनीकांत अपने 73 वाँ जन्मदिन मना रहे हैं.

रजनीकांत जब चार वर्ष के थे तो उनकी माँ उन्हें छोड़कर चली गई

रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. जीजाबाई और रामोजी राव की चार संतानों में शिवाजी सबसे छोटे थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु में हुई. रजनीकांत जब चार साल के थे तभी उनकी माँ का निधन हो गया. माँ के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंघे पर आ गई। घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. उनके लिए घर चलाना इतना आसान नहीं था. रजनीकांत कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसे कई काम कर चुके हैं.

कन्नड नाटकों में अभिनय कर ऐसे मिली थी पहली फिल्म

यूँ तो रजनीकांत ने अपने अभिनय की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी. दुर्योधन की भूमिका में रजनीकांत घर-घर में लोकप्रिय हुए थे.लेकिन अभिनेता पहली बार लीड हीरो के रूप में एसपी मुथुरमन की फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी में दिखे थे. एक्टिंग में कदम रखने के लिए रजनीकांत के दोस्त राज बहादुर ने बहुत मदद की. एक्टर ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बालचंद्र की फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ से डेब्यू किया था.

पिछले वर्ष फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान मिला :Rajnikant Birthday Special

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया.

                “हमारी टीम की ओर से रजनीकांत जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed