IRCTC लेकर आया है अब हेलीकॉप्टर वाला पैकेज, हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे केदारनाथ धाम के दर्शन

0
IRCTC Helicopter Service
Spread the love

IRCTC Helicopter Service : केदारनाथ धाम का कपाट 25 अप्रैल से खुल जाएगा, जिसके लिए IRCTC जल्द ही एक खास सुविधा यात्रियों के लिए लेकर आ रही है. IRCTC हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन कराएगी, जिसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा. टिकट की बुकिंग इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म काॅर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुविधा का ट्रायल किया जा रहा है, जो 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और इस सुविधा के लिए बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू की जा सकती है. डीजीसीए की ओर से हेलीकाॅप्टर श्रद्धालुओं के लिए फरवरी में एक सर्कुलर जारी किया गया था. इस सर्कुलर के तहत यात्रियों की सुरक्षा और दर्शन के लिए विस्तार से गाइडलाइन जारी किए गए थे.

IRCTC और यूसीएडीए के बीच समझौता : IRCTC Helicopter Service

उतराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के साथ IRCTC ने पांच साल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत यात्रियों को पांच साल तक हेलीकॉप्टर सर्विस की सुविधा दी जाएगी. जिन भी यात्रियों को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाना है, वे IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं. अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 के लिए हेलीकॉप्टर सिर्विस यात्रा IRCTC हेलीयात्रा की वेबसाइट के तहत बुकिंग हो सकती है.

उतराखंड टूरिज्म बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य 

हालांकि हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए बुकिंग से पहले उतराखंड टूरिज्म बोर्ड के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप या वेबसाइट से करा सकते हैं. इसके अलावा, व्हाट्सऐप फैसिलिटी या फिर 8394833833 नंबर पर एसएमएस भेजकर करा सकते हैं.

27 अप्रैल से होंगे बद्रीनाथ धाम के दर्शन 

चारधाम यात्रा उतराखंड के लिए टूरिज्म का केंद्र रहा है. यहां देश के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी लोग ज्यादा संख्या में आते हैं. चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का दर्शन किया जाता है. केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम का कपाट 27 अप्रैल से खुल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed