Tanya Soki MLA : जानिए दपुरीजो विधानसभा के विधायक तान्या सोकी के बारे में, कितनी है उनके पास संपत्ति और कितने दर्ज हैं अपराधिक मामले

0
Tanya Soki MLA
Spread the love

Tanya Soki MLA : अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 विधानसभा क्षेत्र हैं. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव अप्रैल 2019 में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. तान्या सोकी जीते हुए बीजेपी विधायकों में से एक हैं. दपुरीजो विधानसभा सीट अरुणाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. जहां 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. दपुरीजो विधानसभा सीट अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में आती है. 2019 में दपुरीजो में कुल 49% वोट पड़े थे. 2019 में भारतीय जनता पार्टी से तान्या सोकी के ने जेडीयू के डिक्टो येकर को 122 वोटों के मार्जिन से हराया था.

कितने मिले थे वोट : Tanya Soki MLA

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दपुरीजो विधानसभा सीट पर 49% मतदान का आंकड़ा पार हुआ था. जीते हुए प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के विधायक तान्या सोकी को कुल 6019 वोट पर हारे हुए प्रत्याशी डिक्टो येकर जो दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 5897 वोट मिले. दपुरीजो विधानसभा चुनाव में NOTA पांचवें स्थान पर रहा.

सम्पत्ति और आय का स्रोत

दपुरीजो विधानसभा सीट से विधायक तान्या सोकी एक भूतपूर्व सैनिक है. वर्तमान में वह अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त कर रहे हैं. उनकी पत्नी बिजनेस करती हैं. विधायक तान्या सोकी पर 5 करोड़ का कर्ज बकाया है. उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ के लगभग है. 20 करोड़ में उनके पास 11 करोड़ की चल संपत्ति और 9 करोड़ की अचल संपत्ति है.

शिक्षा और आपराधिक मामले : Tanya Soki MLA

विधायक तान्या सोकी शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री रखते हैं. उन्होंने 1989 में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग दिल्ली विश्वविद्यालय से की. विधायक पर कुल 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों में प्रक्रिया अभी पूछताछ के चरण पर पहुंची है. किसी भी अपराधिक मामले में ना तो दोषी पाए गए हैं और ना ही अब तक कोई सजा हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed