Loan With Bad credit Score : खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद भी आप पा सकते हैं पर्सनल लोन, अपनाएं यह तरीक़े

0
Loan With Bad credit Score
Spread the love

Loan With Bad credit Score : वहीं कुछ लोगों के पास यह सुविधा नहीं होती है, तो वे ऐसे में लोन लेकर काम चलाते हैं. इमरजेंसी में पर्सनल लोन (Personal Loan) काफी काम आता है. पर्सनल लोन के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा कि खराब क्रेडिट स्कोर (Credit Score) होने पर यह नहीं मिल पाता है. हालांकि यह बात पूरी तरह से सच नहीं है.आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जो क्रेडिट स्कोर खराब होने पर भी आपको पर्सनल लोन दिला सकते हैं. हमेशा प्रयास करें कि कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़े. इमरजेंसी के लिए पहले से थोड़ा-थोड़ा जोड़कर फंड (Emergency Fund) तैयार रखें. रही बात क्रेडिट स्कोर की, तो यह बड़ी भूमिका निभाने वाली चीज है.

अच्छे क्रेडिट स्कोर के फायदे : Loan With Bad credit Score

Loan With Bad credit Score

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है. 550 से 750 के बीच का स्कोर ठीक माना जाता है, जबकि 550 से नीचे का स्कोर खराब माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो लोन मिलने में आसानी होती ही है, साथ ही कम ब्याज दर पर लोन मिलने के भी चांसेज रहते हैं.

साबित करें कर्ज चुकाने की क्षमता

कोई भी बैंक कर्ज देने के लिए कई बातों पर गौर करता है. इन बातों में क्रेडिट स्कोर सबसे पहले जरूर आता है, लेकिन कहानी यहीं पर समाप्त नहीं हो जाती है. कर्ज देते समय बैंक यह चेक करते हैं कि आप उसे वापस कर पाने की क्षमता रखते हैं या नहीं. क्रेडिट स्कोर इसी मूल्यांकन में बैंकों की मदद करता है. अब अगर किन्हीं कारणों से आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको यह साबित करना होता है कि आप ईएमआई चुका सकते हैं. अगर आप बैंक को इस बात का यकीन दिला देते हैं कि आपके पास एक नियमित आमदनी का स्रोत या स्थायी नौकरी है तो लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.

को-साइनर या गारंटर की मदद : Loan With Bad credit Score

खराब क्रेडिट स्कोर होने पर को-साइनर या गारंटर की मदद से लोन हासिल किया जा सकता है. को-साइनर की मदद से आवेदन करने पर बैंक उसके भी क्रेडिट स्कोर पर गौर करेगा. इसी तरह, गारंटर रहने पर बैंक को भरोसा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed