Google Account Kaha Login Hai Kaise Pata Karen : कितनी जगह लॉगिन है आपका Google Account ऐसे पता करें, फालतू वेबसाइट से एक्सेस रिमूव कर खुद को सुरक्षित करें
Google Account Kaha Login Hai Kaise Pata Karen : डेटा आज बेहद कीमती है. जिसके पास जितना कॉन्फिडेंशियल डेटा है वो उतना पावरफुल है. यदि किसी का निजी डेटा दूसरे व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है और व्यक्ति को कई परेशानियों ने गुजरना पड़ सकता है. (How to Remove Google Account Acess) इसलिए हम सभी को अपने डेटा को सिक्योर और सुरक्षित रखने की जरूरत है. क्या आपने कभी ये चेक किया है कि आपका गूगल अकाउंट कितनी जगह खुला हुआ है और आपने किस-किस वेबसाइट और ऐप्स को इसका एक्सेस दिया हुआ है.
जल्दबाजी में चुनते हैं ये ऑप्शन : Google Account Kaha Login Hai Kaise Pata Karen
हम जब किसी भी वेबसाइट या ऐप पर ‘साइन-इन विद गूगल’ करते हैं तो उस वेबसाइट या ऐप पर हमारा गूगल अकाउंट सेव हो जाता है और लोग या वेबसाइट ओनर हमारे डेटा जैसे कि नाम, प्रोफाइल, जीमेल आदि को देख सकते हैं. इसका इस्तेमाल वो अपने फायदे के लिए कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि काम हो जाने के बाद हम अपना गूगल अकाउंट तमाम वेबसाइट और ऐप्स से हटा दें और गूगल अकाउंट को भी लॉग-आउट करें. ज्यादातर लोग ‘साइन-इन विद गूगल’ का ऑप्शन इसलिए चुनते हैं क्योकि इसमें और कोई डिटेल्स आदि नहीं भरनी पड़ती और सीधे लॉग-इन हो जाता है.
ऐसे कर सकते हैं चेक और रिमूव : How to Remove Google Account Acess
आपका गूगल अकाउंट किस-किस डिवाइस पर खुला है ये चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल में जाएं
यहां दिख रहे प्रोफाइल पर क्लिक करें और गूगल अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें
फिर सिक्योरिटी ऑप्शन में आएं और ‘Your Devices’ पर आकर ये चेक करें कि आपका अकाउंट कहां-कहां खुला है. यहां आपको ये जानकारी भी मिलेगी कि मोबाइल और लैपटॉप पर कितनी बार अकाउंट खोला गया है. यदि आपको कोई अननोन डिवाइस यहां दिखता है तो उसे रिमूव कर दें साथ ही अपना पासवर्ड भी फिर बदल लें
अपने किस-किस वेबसाइट और ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट का एक्सेस दिया है ये चेक करने के लिए ‘Signing in with Google’ के ऑप्शन पर आएं जो आपको सिक्योरिटी टैब के अंदर ही मिलेगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको दिख जाएगा कि आपने किस-कसी जगह गूगल अकाउंट का एक्सेस दिया हुआ है. यहां से आप अनचाही वेबसाइट और ऐप्स को हटा सकते हैं.