Solar Eclipse 2023 Bad Effects : इस महीने में लगेगा दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशियों के लिए लाएगा कष्टदायक समय

0
Solar Eclipse 2023 Bad Effects
Spread the love

Solar Eclipse 2023 Bad Effects : ग्रहण का राशि चक्र की 12 राशियों पर शुभ अशुभ दोनों तरह का प्रभाव देखने को मिलता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगा था. अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. हालांकि उपच्छाया ग्रहण होने की वजह से इसका प्रभाव भारत में नहीं रहेगा. ये ग्रहण अमेरिका, अफ्रीका और अन्य कई देशों में दिखाई देगा जिसका भारतीय मानक अनुसार समय रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा. हालांकि इसका असर किसी भी राशि पर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव : Solar Eclipse 2023 Bad Effects

वृषभ राशि के जातक : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. वृषभ राशि के जातकों के इस दौरान धन हानि, मानहानि और सामान हानि के योग बन रहे हैं. वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान सतर्क रहने की बहुत जरूरत है.

कन्या राशि के जातक : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कन्या है उनके लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा. कन्या राशि के जातकों के लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मित्रों से कष्ट लेकर आ रहा है. इस दौरान वाद-विवाद करने से बचें.

सिंह राशि के जातक : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि सिंह है. उनके लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा है. सिंह राशि के जातकों का अनावश्यक खर्चा बढ़ सकता है. जिस क्षेत्र में पैसे लगाएंगे नुकसान की संभावना बन रही है. पैसे लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

तुला राशि के जातक : जिन जातकों की राशि तुला है उनके लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. तुला राशि के जातकों को इस दौरान व्यर्थ का तनाव बना रहेगा. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ईश्वर भक्ति में मन लगाएं. लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed