Tanpho Wangnaw MLA Longding Pumao : आइए जानते हैं लोंगडिंग पुमाओ से विधायक तन्फो वांगनव से जुड़ी कुछ खास बातें एवं उनके राजनैतिक जीवन के बारे में
Tanpho Wangnaw MLA Longding Pumao : विधायक तन्फो वांगनव अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वे अरुणाचल प्रदेश की लोंगडिंग पुमाओ विधानसभा से विधायक हैं. उन्होंने 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं. उनका जन्म और अरुणाचल प्रदेश में हुआ था और वह वर्तमान में सेनुआ में रहते हैं. अपनी शिक्षा के संबंध में वह स्नातक है और पेशे से एक व्यापारी हैं. तन्फो वांगनव अरुणाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन सलाहकार भी हैं. इसके साथ ही वह सरकार में सक्रिय भूमिका भी निभाते हैं. तन्फो वांगनव अक्सर राज्य की राजधानी और संवेदनशील स्थानों पर तथा वितरण से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं.
इतना पढे़ लिखे हैं विधायक : Tanpho Wangnaw MLA Longding Pumao
लोंगडिंग पुमाओ से विधायक तन्फो वांगनव शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक हैं. उन्होंने वर्ष 1988 में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पासीघाट अरुणाचल प्रदेश से बी. ए. में स्नातक की डिग्री हासिल की. शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक होने के साथ-साथ विधायक तन्फो वांगनव राजनीतिक अनुभव भी रखते हैं और अपने क्षेत्र की जनता के लिए काफी सक्रिय रहते हैं.
जनता के प्रति समर्पित नेता : Tanpho Wangnaw MLA Longding Pumao
आपदा प्रबंधन सलाहकार होने का कर्तव्य तन्फो वांगनव पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं. अभी पिछले ही वर्ष अरुणाचल प्रदेश में कुछ घरों में आग लग गई थी, जिसमें 40 परिवार बेघर हो गए थे. विधायक तन्फो वांगनव ने तत्काल वहां पहुंचकर प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत मदद की तथा उन परिवारों को आगे के रहन-सहन के लिए सरकार द्वारा मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया था. आश्वासन को उन्होंने बाद में पूरा भी किया था. विधायक तन्फो वांगनव क्षेत्र की जनता के लिए काफी समर्पित जनप्रतिनिधि हैं और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे और संभवत फिर से लोंगडिंग पुमाओ विधानसभा सीट से जीत हासिल करेंगे.
चल और अचल संपत्ति के रूप में 2.5 करोड़ के मालिक
लोंगडिंग पुमाओ विधानसभा से विधायक तन्फो वांगनव के पास लगभग 2.5 करोड रुपए की संपत्ति है और उन पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. बैंकिंग तथा गैर बैंकिंग में जमा धन, मोटर वाहन, आभूषण और अन्य संपत्तियों को मिलाकर विधायक तन्फो वांगनव के पास लगभग 50 लाख की चल संपत्ति है, इसके अलावा कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि, व्यवसायिक इमारतें और आवासीय भवन को मिलाकर विधायक तन्फो वांगनव के पास लगभग 1 करोड़ की अचल संपत्ति मौजूद है.
दर्ज़ हैं दो आपराधिक मामले
विधायक खुद एक व्यवसायी हैं. इसके अलावा वे अपने विधायक होने का पारिश्रमिक भी प्राप्त करते हैं, यही उनकी आय का स्रोत है. उनकी जीवन साथी सहायक परियोजना अधिकारी हैं और वह अपना वेतन प्राप्त करती हैं. इसके अलावा विधायक को कई बैंकों से ब्याज भी मिलता है. लोंगडिंग पुमाओ से विधायक तन्फो वांगनव पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं, हालांकि अभी किसी भी कांड में सुनवाई शुरू नहीं हुई है और ना ही कोई गंभीर धाराएं हैं.