Chakat Aboh MLA Khonsa West : जानिए खोनसा पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक चकट अबोह के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Chakat Aboh MLA Khonsa West : खोनसा पश्चिम विधानसभा की विधायक चकट अबोह (Chakat Aboh) कोई राजनीतिक अनुभव नहीं रखती थीं. उन्होंने वर्ष 2019 में खोनसा पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और वह अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख पांच पार्टियों की सर्वसम्मति से निर्विरोध विधायक निर्वाचित हुईं. उनके पति खोनसा पश्चिम विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन नागा उग्रवादियों ने उनके पति और बेटे की हत्या कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने खोनसा पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया.
चकट अबोह के इस फैसले में अरुणाचल प्रदेश की सभी पार्टियों ने मानवता की एक मिसाल पेश की और उन्हें अपना समर्थन दिया. जिसके चलते वे निर्विरोध ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में विधायक निर्वाचित हुईं. चकट अबोह की उम्र लगभग 45 वर्ष है और वह पहली बार उपचुनाव में विधायक बन कर आई हैं. अरुणाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधानसभा सदस्यों में से चकट अबोह एक हैं.
पति की हत्या के बाद रखा राजनीति में कदम
21 मई 2019 को लोकसभा तथा अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजे घोषित किए गए थे. उससे पहले कुछ संदिग्ध उग्रवादियों ने उनके पति के काफिले पर हमला कर दिया. वह असम के डिब्रूगढ़ से वापस आ रहे थे लेकिन उन पर यह हमला उनके गृह जनपद तिरप में किया गया. हमलावरों ने चकट अबोह के पति और बेटे समेत 11 लोगों की हत्या कर दी, बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई.
जिसके बाद अक्टूबर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में चकट अबोह ने नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया. उनको निर्दल उम्मीदवार बनाकर जीत का ताज पहनाने में वहां के सांसद तपिर गाओ और मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बड़ा सहयोग रहा, उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें सभी दलों ने पार्टी लाइन से अलग हटकर दिवंगत हुए पूर्व विधायक की पत्नी चकट अबोह को सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित किया. उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज की और अब वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश की सक्रिय विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. वे जनता से निरंतर मुलाकात करती हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि वह चुनाव लड़ेगी और जनता का उनको समर्थन भी है.
पति की भांति शिक्षित हैं विधायिका : Chakat Aboh MLA Khonsa West
शिक्षा के क्षेत्र में विधायक चकट अबोह अपने पति की तरह ही 12वीं तक शिक्षित हैं. उन्होंने एनआईओएस नई दिल्ली से वर्ष 2007 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. उनका निजी राजनीतिक अनुभव बहुत वृहद नहीं है, लेकिन उनके पति के प्रति जनता में सम्मान और स्नेह का भाव है. जिसके चलते जनता उन्हें एक बार फिर से अपना विधायक चुन सकती है.
विधायक चकट अबोह पर कोई भी अपराधिक मामला या कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है और ना ही उनके पति पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप लगा था. उनके पति तिरोंग अबोह एनपीपी से विधायक निर्वाचित हुए थे और उन्होंने अपने जीवन में एनपीपी के कार्यकर्ता एवं नेता के रूप में ही कार्य किया. बीते चुनाव में विधायक चकट अबोह ने सर्वसम्मति से अपनी प्रत्याशी तथा निर्दलीय दर्ज की थी. आने वाले विधानसभा चुनाव में यह निश्चित नहीं कहा जा सकता है कि वह किस पार्टी की ओर रुख करेंगी या पुनः एक बार फिर से वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी.
दो करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं चकट अबोह
चकट अबोह के पास लगभग 2.2 करोड रुपए की संपत्ति है. जिसमें उनके पास नकद तथा मोटर वाहन आदि को मिलाकर लगभग 1.2 करोड रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि एवं व्यवसायिक इमारतें तथा आवासीय भवनों को मिलाकर लगभग 1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. विधायक चकट अबोह पर किसी भी प्रकार का या व्यक्तिगत रूप से कोई कर्ज बकाया नहीं है. वह पेशे से वर्तमान में एक गृहणी हैं. राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले वह एक सरकारी कर्मचारी थीं. यह जानकारी उनके द्वारा अक्टूबर 2019 में हुए चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर है.