Laisam Simai MLA Nampong : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की नामपोंग विधानसभा से विधायक लाइसम सिमाई के बारे में कुछ खास बातें एवं उनका राजनीतिक जीवन
विधायक लाइसम सिमाई (Laisam Simai MLA Nampong) वर्ष 2019 में अरुणाचल प्रदेश की नामपोंग विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने भाजपा कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ा था. विधायक लाइसम सिमाई जनता के बीच खास लोकप्रियता रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी. जब वर्ष 2014 में विधायक लाइसम सिमाई नामपोंग विधानसभा से चुनकर सदन गए थे, तब वे सदन में उपस्थित सदस्यों में एक युवा सदस्य थे. जब वह पहली बार विधायक बने थे, तो उनकी उम्र महज 33 वर्ष ही थी. वर्तमान में विधायक की उम्र लगभग 44 वर्ष है. वे अरुणाचल प्रदेश के ईमानदार विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. शिक्षा के रूप में उनके पास स्नातक की डिग्री है.
शिक्षित हैं विधायक लाइसम सिमाई
नामपोंग विधानसभा सीट से विधायक लाइसम सिमाई के पास शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री है. उन्होंने अरुणाचल विश्वविद्यालय के तहत वर्ष 2000 में गवर्नमेंट कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. वे अरुणाचल प्रदेश के शिक्षित विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. शिक्षित होने के साथ-साथ ही उनके पास दो बार विधायक होने का राजनीतिक अनुभव भी है. अपने राजनीतिक अनुभव और जनता में लोकप्रियता के कारण ही वे नामपोंग विधानसभा सीट से 2 बार जीत दर्ज कर चुके हैं.
संपत्ति और आपराधिक मामले : Laisam Simai MLA Nampong
वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में विधायक लाइसम सिमाई द्वारा दिए गए एफिडेविट के आधार पर वर्तमान में विधायक लाइसम सिमाई के पास 75 लाख रुपए की संपत्ति मौजूद है. विधायक लाइसम सिमाई पर किसी भी बैंक या निजी संस्था का कोई भी वित्तीय कर्ज बकाया नहीं है. नामपोंग विधानसभा सीट से विधायक लाइसम सिमाई के पास एलआईसी मोटर वाहन आभूषण और अन्य संपत्तियों को मिलाकर लगभग 70.5 लाख रुपए की चल संपत्ति मौजूद है.
इसके साथ ही विधायक लाइसम सिमाई के पास व्यवसायिक इमारतें, आवासीय भवन, कृषि भूमि और गैर कृषि भूमि को मिलाकर 5 लाख की अचल संपत्ति भी है. वर्ष 2019 में दी गई जानकारी के मुताबिक नामपोंग विधानसभा सीट से विधायक लाइसम सिमाई पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर किसी ने कभी कोई गंभीर आरोप लगाया है.
आय एवं जीवनसाथी
लाइसम सिमाई की पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं उनकी पत्नी अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. पारिवारिक आय के रूप में उनकी पत्नी का वेतन और विधायक लाइसम सिमाई का वेतन शामिल है. इसके अलावा विधायक लाइसम सिमाई अपनी व्यावसायिक इमारतों से किराया भी प्राप्त करते हैं.