Biyuram Waghe MLA Pakke Kessang : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की पाक्के केसांग विधानसभा से विधायक बियूराम वाघे के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें एवं राजनीतिक करियर
Biyuram Waghe MLA Pakke Kessang : बियूराम वाघे अरुणाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बियूराम वाघे वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश की पाक्के केसांग विधानसभा से विधायक हैं. विधायक बियूराम वाघे की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह जनपद में ही पूरी हुई. विधायक बियूराम वाघे का राजनीतिक सफर काफ़ी दिलचस्प रहा.
उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, इससे पहले उन्होंने वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पाक्के केसांग विधानसभा से ही जीत दर्ज की थी. विधायक बियूराम वाघे की पत्नी भी पूर्व में पार्षद रह चुकीं हैं और विधायक बियूराम वाघे के पास करोड़ों की संपत्ति भी है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके पास दसवीं की डिग्री है. जनता के बीच में बियूराम वाघे काफी लोकप्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही भाजपा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष चुना है. विधायक बियूराम वाघे की वर्तमान उम्र लगभग 59 वर्ष है.
राजनीतिक सफर में हमेशा मिली जीत :Biyuram Waghe MLA Pakke Kessang
विधायक बियूराम वाघे भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ने के बाद राजनीति में आए. वर्ष 2000 में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव बने और इसके बाद वर्ष 2003 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद लगातार उनका प्रमोशन होता ही रहा और 2020 में उनको भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके विधायक बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है, उन्होंने वर्ष 2017 के उपचुनाव में पहली जीत दर्ज की थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और पाक्के केसांग विधानसभा से विधायक कामेंग डोलो की सदस्यता रद्द कर दी थी.
इसके बाद पाक्के केसांग विधानसभा पर वर्ष 2019 में हुए सामान्य चुनाव में भी विधायक बियूराम वाघे ने बड़े अंतराल से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 2222 वोटों के मार्जिन से हराया था. उन्होंने अपने विधायक होने की पहली सैलरी पार्टी की राज्य इकाई में दान की थी और वे ऐसा करने वाले पहले विधायक बने. अरुणाचल प्रदेश से सांसद तपिर गाओ के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनको अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था.
इतना पढ़े-लिखे हैं विधायक बियूराम वाघे
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों में कई सदस्यों से विधायक बियूराम वाघे अधिक पढ़े लिखे हैं. उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की है. उनके पास दसवीं की डिग्री है, हालांकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. उन्होंने एचआर सेकेंडरी स्कूल बोमडिला से 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इसके बाद वह युवा मोर्चा से जुड़े और राजनीति में आ गए. पाक्के केसांग विधानसभा से विधायक और भारतीय जनता पार्टी की अरुणाचल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बियूराम वाघे पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कभी कोई गंभीर आरोप लगा है.
संपत्ति और कर्ज का विवरण
पाक्के केसांग विधानसभा से विधायक बियूराम वाघे के पास लगभग 7.1 करोड रुपए की संपत्ति है. इसके साथ ही विधायक बियूराम वाघे पर लगभग 30 लाख का कर्ज भी बकाया है. विधायक बियूराम वाघे के पास बैंकों वित्तीय संस्थानों और गैर वित्तीय कंपनियों में जमा धन, आभूषण और शस्त्र लाइसेंस को मिलाकर लगभग 2.2 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक के पास व्यावसायिक इमारतें और आवासीय भवनों को मिलाकर लगभग 4.9 करोड रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. विधायक बियूराम वाघे के पास कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि के रूप में कुछ भी नहीं है. यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर है.