Best Cow breed : ये हैं गाय की सबसे बेहतर नस्लें, सामान्य गाय से तीन गुना होगा दुग्ध उत्पादन
Best Cow breed : दूध के व्यापार से लोग महीने में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. हालांकि, इस बिजनेस को करने के लिए भी तकनीक और नॉलेज की जरूरत होती है. अगर आप सही जानवरों के साथ ये बिजनेस शुरू करेंगे तभी मुनाफा कमा पाएंगे, नहीं तो इसमें आप उतना पैसा नहीं बना पाएंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किन तीन नस्ल की गायों को पाल कर महीने में मोटा मुनाफा बना सकते हैं. आपको बता दें अब गाय पालने के लिए सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है, यानी आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करना होगा.
गिर गाय
ये है भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय है. इस नस्ल के गाय के थन काफी ज्यादा बड़े होते हैं. ये गाय गुजरात के गीर के जंगलों में पाई जाती है. हालांकि, अब इसे पूरे भारत में पाला जाने लगा है. यह गाय हर रोज औसतन 12 से 20 लीटर दूध देती है. लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखें तो देखा गया है कि यह गाय 50 से 60 लीटर दूध भी रोजाना दे सकती है. सो चिए अगर आप इस तरह की तीन चार गाय भी रख लें तो महीने में सिर्फ इनका दूध बेचकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं.
लाल सिंधी गाय : Best Cow breed
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये लाल सिंधी गाय सिंध के इलाके में पाई जाती है. वहीं यह गाय देखने में थोड़ी लाल रंग की होती है, इसी लिए इस गाय को लाल सिंधी गाय कहा जाता है. फिलहाल ये गाय, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पंजाब में भी बड़ी मात्रा में पाली जाती है. यूपी और बिहार में भी कुछ किसान इस गाय को पालने का काम कर रहे हैं. ये गाय रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देती है. हालांकि, अगर आपने इसका अच्छे से ख्याल रखा तो यह रोजाना 40 से 50 लीटर भी दूध दे सकती है.
साहिवाल गाय
साहिवाल गाय आपको उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में ज्यादा देखने को मिलेगी. इन राज्यों में किसानों के बीच ये गाय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. औसतन ये गाय हर रोज 10 से 15 लीटर दूध देती है, लेकिन अगर आप इस गाय का अच्छे से ख्याल रखेंगे तो यह आपको रोजाना 30 से 40 लीटर भी दूध दे सकती है. इस गाय की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसे कम जगह में भी रखा जा सकता है और इसका ज्यादा ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती.