Kaling Moyong MLA Pasighat East : आइए जानते हैं वहां अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट पूर्व विधानसभा से विधायक कालिंग मोयोंग के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
Kaling Moyong MLA Pasighat East : पासीघाट पूर्व विधानसभा से विधायक कालिंग मोयोंग अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और वह वर्तमान में पासीघाट पूर्व विधानसभा विधायक हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार जीत दर्ज की है. पहली बार उन्होंने 2014 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री बोसीराम सिरम को हराया था. विधायक कालिंग मोयोंग की वर्तमान उम्र लगभग 53 वर्ष है और उनकी पत्नी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता है, हालांकि वह राजनीतिक में सक्रिय नहीं है. पासीघाट पूर्व विधानसभा से विधायक कालिंग मोयोंग को अरुणाचल प्रदेश का प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया था. वर्तमान में वे अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार के प्रवक्ता हैं.
शिक्षा और राजनीतिक अनुभव : Kaling Moyong MLA Pasighat East
शिक्षा के क्षेत्र में विधायक कालिंग मोयोंग ने 12वीं पास की है. उन्होंने वर्ष 1988 में सीबीएसई गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पासीघाट से अपनी 12वीं की परीक्षा पास की थी. शिक्षित होने के साथ-साथ विधायक का राजनीतिक अनुभव भी मायने रखता है. उन्होंने पासीघाट पूर्व विधानसभा सीट से ही दो बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2014 के सामान्य विधानसभा चुनाव में लड़ा था, तब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री को हराया था. उन्होंने एक बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की थी, इसके बाद वर्ष 2019 में भी वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने अपनी जीत दर्ज की.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं विधायक??
पासीघाट पूर्व विधानसभा से विधायक कालिंग मोयोंग के पास लगभग 2.7 करोड रुपए की संपत्ति मौजूद है और वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर उन पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. विधायक कालिंग मोयोंग के पास आभूषण मोटर वाहन तथा अन्य तीनों को मिलाकर लगभग 1.9 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही विधायक पासीघाट पूर्व के पास लगभग 80.5 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी मौजूद है, जिसमें आवासीय भवन, व्यावसायिक इमारतें, कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि शामिल है.
यहां से विधायक को मिलती है आय
पासीघाट पूर्व विधानसभा के विधायक कालिंग मोयोंग अपने विधायक होने का वेतन प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही उन्हें कई भवनों और इमारतों से किराया भी आता है. उनकी पत्नी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के रूप में कार्यरत हैं. जिसका उन्हें ₹27500 के लगभग वेतन भी प्राप्त होता है. यही विधायक कालिंग मोयोंग की आय का स्रोत है. वर्ष 2019 में दी गई जानकारी के अनुसार विधायक कालिंग मोयोंग पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.