Jikke Tako MLA Tali : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की ताली विधानसभा विधायक जिके ताको के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
विधायक जिके ताको (Jikke Tako MLA Tali) अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से की थी. विधायक जिके ताको की वर्तमान उम्र 42 वर्ष है. उनकी पत्नी सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. विधायक जिके ताको ने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के सिंबल पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लगभग 1 वर्ष बाद विधायक जिके ताको ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अरुणाचल प्रदेश के 2019 विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसके बाद वह प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन इसके बाद जनता दल यूनाइटेड के जीते हुए 7 विधायकों में से छह विधायक भाजपा में चले गए उन्हें 6 विधायकों में से एक विधायक जिके ताको भी थे. वह अरुणाचल प्रदेश की ताली विधानसभा से विधायक हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट हैं विधायक : Jikke Tako MLA Tali
अरुणाचल प्रदेश की ताली विधानसभा से विधायक जिके ताको शिक्षा के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट है. उन्होंने वर्ष 2004 में राजीव गांधी विश्वविद्यालय रोनो हिल से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्त की है. विधायक जिके ताको अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सदस्य में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले सदस्यों में से एक हैं. अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सदस्य में कुछ सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. विधायक जिके ताको का राजनीतिक अनुभव भी बेहतर है तथा वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार काम करते रहते हैं.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं जिके ताको
ताली विधानसभा से विधायक जिके ताको के पास लगभग 2.9 करोड रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है और उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है. विधायक जिके ताको की संपत्ति के बारे में यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 में दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक जिके ताको के पास नगद, वित्तीय संस्थान और गैर वित्तीय संस्थानों में जमा धन आभूषण तथा मोटर वाहनों को मिलाकर कुल 79.3 की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही विधायक जिके ताको के पास 2.17 करोड रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. इसमें उनके आवासीय भवन ,कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि शामिल है.
आय के स्रोत और जीवनसाथी
अरुणाचल प्रदेश की ताली विधानसभा से विधायक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. आय के रूप में उन्हें व्यवसायिक इमारतों तथा आवासीय भवनों से किराया आता है. इसके साथ ही वह अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. उनकी पत्नी सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है, जिसका उन्हें सरकारी वेतन आता है. आय के रूप में विधायक जिके ताको के पास यही स्रोत हैं. उनकी पत्नी का वेतन ₹40000 प्रति माह है.