सुभासपा के NDA में शामिल होने से नाराज हैं सीएम योगी? सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने खुद दिया जवाब

0
UP Politics
Spread the love

UP Politics : एनडीए में शामिल होने के बाद सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आगे की रणनीति में जुट गए हैं. राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से मुलाकात की. इसके बाद वो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मिले और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की है. राजभर ने दावा किया कि उनके बीजेपी के साथ आने से सीएम योगी आदित्यनाथ काफी खुश हैं. उनके कहने पर ही वो दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने गए थे.

मुख्यमंत्री के ट्वीट ना आने पर ओमप्रकाश राजभर ने दी सफाई : UP Politics

ओम प्रकाश राजभर जब से एनडीए में शामिल हुए हैं तब से सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से उन्हें लेकर कोई ट्वीट या शुभकामना संदेश नहीं आया है. ऐसे में कई विरोधी दलों समेत ये चर्चा की जा रही थी कि आखिर सीएम योगी ने उन्हें लेकर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया जिस पर अब राजभर ने सफाई दी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात करने के बाद वो सीएम योगी से मिले हैं. मुख्यमंत्री उनके एनडीए में शामिल होने पर काफी खुश हैं. हम उनके कहने पर ही दिल्ली गए थे. 13 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ही हमें दिल्ली जाकर सारी बातें फाइनल करने के लिए कहा था.

मुझे शामिल करने के लिए योगी ने ही की थी अमित शाह से सिफारिश- ओपी राजभर

राजभर ने दावा किया “सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा था कि दिल्ली जाकर सारी बातें फाइनल करें ताकि आगे की लड़ाई को बढ़ाया जाए. जब हमने उनसे कहा कि सब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आपकी ओर से कोई ट्वीट नहीं आया तो उन्होंने कहा कि हमने तो खुद ही आपको वहां भेजा था. जब गृहमंत्री अमित शाह यूपी आए थे तो हमने ही कहा था कि ओम प्रकाश राजभर जी को शामिल कर लीजिए नहीं तो बहुत मुश्किल हो जाएगा. अगर कोई विरोधी उनका विरोध करता है तो उनके विषय में बताइए.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed