आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है या नहीं ??? इसको लेकर चुनाव आयोग ने कही बड़ी बात

0
Aam Aadmi Party
Spread the love

Aam Aadmi Party : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने के सवाल पर जवाब दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा  कि अभी इस विषय की समीक्षा हो रही है.बीते दिनों पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील हेमंत कुमार ने निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त समेत अन्य आयुक्तों को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी थी.

दो जगह सत्ता में है पार्टी : Aam Aadmi Party

अपनी चिट्ठी में वकील ने कहा था कि पार्टी दिल्ली और पंजाब राज्य में सरकार में है, ऐसे में वह राष्ट्रीय दल होने की अहर्ता पूरी करती है. आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है. बीते साल गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय पार्टी बन गई.

कब और किसने किया गठन

आम आदमी पार्टी, संक्षेप में आप, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल एवं अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से जुड़े बहुत से सहयोगियों द्वारा गठित एक भारतीय राजनीतिक दल है. इसके गठन की आधिकारिक घोषणा २६ नवम्बर २०१२ को भारतीय संविधान अधिनियम की ६३ वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जंतर मंतर, दिल्ली में की गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed