Abhay Singh :पढ़िए उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित विधायक से जुड़ी कुछ रोचक बातें
Abhay Singh MLA : अभय सिंह उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा के सदस्य हैं. वह विधानसभा में अयोध्या जिले की गोशाईगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2012 में मौजूदा विधायक को हराकर जीता था. अभय सिंह एक शिक्षित और सक्रिय राजनेता हैं. वह समाजवादी पार्टी से संबंध रखते हैं. अभय सिंह पेशे से एक कृषिविद् भी हैं. अभय सिंह का राजनीतिक प्रभाव न सिर्फ अपने विधानसभा में है बल्कि अपने क्षेत्र और अयोध्या जिले के साथ-साथ आसपास के कई जिलों में अभय सिंह का प्रभाव है.
क्षेत्र में किया सर्वाधिक विकास
अयोध्या जिले की गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह को एक बाहुबली नेता के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनकी छवि महज एक बाहुबली नेता की ही नहीं है. अभय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. पहली बार जब 2012 में विधायक बने थे, तब वह अपने क्षेत्र में सर्वाधिक विकास करने वाले युवा नेता थे. मीडिया और समाचार पत्रों के अलावा अभय सिंह के जीवन से जुड़ी एक सच्चाई है कि वह जनता से सीधे संवाद करते हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद से उनका विशेष जुड़ाव महसूस करती है.
जनता का कहना : Abhay Singh MLA
अभय सिंह का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2012 में जीता था. जब वर्ष 2012 में समाजवादी की पार्टी की सरकार बनी, तो वह समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में जीत कर आए थे. सक्रिय राजनीति में आने से पहले अभय सिंह कई वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय थे और वह जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं. उनके क्षेत्र की जनता ने अपने हर दुख में उनको अपने साथ खड़े पाया है, इसीलिए जनता ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार भरोसा किया और उन्हें चुनकर विधानसभा का सदस्य बनाया.
कई बार बनें विधायक : Abhay Singh MLA
अभय सिंह के राजनीतिक जीवन काफी विवादित रहा है. उनके खिलाफ कई कहानियां भी चलती हैं, कई कहानियों में वह बाहुबली बताए जाते हैं, लेकिन अगर आप क्षेत्र की जनता से पूछे तो वह उन्हें बिल्कुल अपना मानते हैं. क्षेत्र की जनता का कहना है कि अभय सिंह हमारे साथ जमीन पर भी बैठते हैं और हमें अपने सामने कुर्सी पर भी बिठाते हैं. जनता कहती है कि अभय सिंह के इसी स्वभाव और व्यवहार के कारण यहां की जनता उन्हें बार-बार चुनकर विधानसभा भेज रही है.
बड़े मार्जिन से जीतते रहे हैं चुनाव
अभय सिंह एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ शिक्षित भी हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके साथ ही उनका राजनीतिक अनुभव बहुत बेहतर है. वह उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले 2 दशक से सक्रिय हैं और वह कई बार विधायक भी रह चुके हैं. उन्होंने अपना हर चुनाव एक बड़े मार्जिन से जीता है, विधायक अभय सिंह जब भी चुनकर विधानसभा पहुंचे तो सामने वाले को बुरी तरह हराया है.