Adipurush Controversy : फिल्म आदिपुरुष पर भड़के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कहा नहीं सह सकते राम का अपमान

0
Adipurush Controversy
Spread the love

Adipurush Controversy : बॉलीवुड की फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होते ही इसको लेकर बवाल मच गया है. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है, लेकिन भगवान राम और हनुमानजी  को लेकर जिस तरह डायलॉग लिखे गए हैं, उसपर कड़ी अपत्ति जताई जा रही है.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म निर्माता पर भगवान राम के छवि को बिगड़ने का आरोप लगाया है.बघेल ने कहा कि फिल्म में ‘बजरंग बली’ के मुंह से बजरंग दल के शब्द बुलवाए जा रहे हैं. हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जा रहा है जो कि अमर्यादित है.

बजरंग दल के शब्द बजरंगबली से बुलवाए गए : Adipurush Controversy 

सीएम बघेल ने कहा, ‘तुलसीदास के रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है. आदिपुरूष में हनुमान जी के लिए लिखे डायलॉग शब्द निम्न स्तर के हैं. ‘जली न और जलेगी. कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की’ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग बहुत ही अपत्ति जनक है.’ सीएम ने कहा कि जो लोग छोटी छोटी बातों पर थियेटर बंद कराते थे, आग लगाते थे, आजकल वो मौन हैं. अब बजरंग बली के मुंह से वैसे शब्द बुलवाए जा रहे हैं जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं.

फिल्म पर लगे प्रतिबंध बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीटकर छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म आदिपुरुष के कुछ क्लीप की जानकारी मिली है.फिल्म में भाषा, वेशभूषा और सनातन संस्कारों से छेड़छाड़ किया गया है. ये फिल्म धार्मिक भावना को आहत करती है, मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. छत्तीसगढ़ शासन को ऐसी फिल्म प्रदेश में बैन करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed