Vikash Upadhayay MLA : छत्तीसगढ़ की रायपुर पश्चिम विधानसभा से विधायक विकास उपाध्याय ने राजनीति में कैसे तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

0
Vikash Upadhayay MLA
Spread the love

Vikash Upadhayay MLA : विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ के एक नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में रायपुर जिले की पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनाव जीता है. उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी. राजनीतिक शुरुआत उन्होंने कांग्रेस के छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से की थी. वह अपने संघर्षों से कांग्रेस संगठन में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पहुंचे हैं. वह पूर्व में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं. उन्होंने राजनीतिक जीवन में दिन प्रतिदिन सफलता पाई है. 2020 में उन्हें संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था. विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार नेता हैं. उन्हें सक्रिय राजनीति में दशकों का अनुभव है और वह एक शिक्षित नेता हैं.

शिक्षित और जनता से जुड़े नेता

वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर पश्चिम से जीत दर्ज करने वाले विधायक विकास उपाध्याय एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने दुर्ग कॉलेज पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से वर्ष 1999 में एमकॉम की डिग्री हासिल की. वह छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में कदम रख चुके थे. उनके पास सक्रिय राजनीति का लगभग 2 दशकों का अनुभव है. वह जमीनी स्तर की राजनीति करते हैं, जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए समय-समय पर जनता से बातचीत करते रहते हैं. जनता उनके दरवाजे अपनी समस्याओं को लेकर जाती है, क्योंकि उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान करने में बेहद रूचि है. विधायक विकास उपाध्याय अपने निजी संसाधनों एवं सरकार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. बीते 5 वर्षों में उन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं, जिससे जनता का जीवन अधिक सुलभ हुआ है.

ऐसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर : Vikash Upadhayay MLA

रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा से विधायक विकास उपाध्याय के राजनीतिक जीवन पर नजर डालें, तो वह संघर्षों से भरा हुआ लेकिन सफल रहा है. विकास उपाध्याय को दिन प्रतिदिन हर कदम सफलता मिलती चली गई. उन्होंने वर्ष 1998 में सक्रिय राजनीति की शुरुआत की और वह नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के ब्लॉक अध्यक्ष बने इसके बाद वह जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक गए. वर्ष 2009 में उन्हें यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया, इसके बाद वह यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी बने. वर्ष 2013 में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने इसके बाद वर्ष 2018 में वे विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा में कई समितियों के सदस्य के रूप में कार्य किया. इसके बाद उन्हें वर्ष 2020 में संसदीय सचिव नियुक्त किया गया. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में बेहतर जीत दर्ज की. उन्होंने तीन बार मंत्री रहे राजेश मूणत को भारी मतों के अंतराल से हराया था.

विकास को राज्य कैबिनेट में देखना चाहते हैं समर्थक

विधायक विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र में जनता के लिए कई कार्य किए हैं. उन्होंने जनता के जीवन को सुलभ बनाने के लिए क्षेत्र में सड़कों तथा नालियों की व्यवस्था में सुधार लाया है. इसके अलावा उन्होंने पीने के पानी का इंतजाम भी किया है. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भी विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्र की जनता से जुड़ाव बनाकर रखा. वह समय-समय पर क्षेत्र की जनता से मिलते रहे और उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण करते रहे हैं. क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से लगभग संतुष्ट है. उनके समर्थकों का मानना है कि आने वाले वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में वे पुनः अपनी जीत को दोहराएंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी और उसमें विकास उपाध्याय कैबिनेट मंत्री बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed