Akhilesh Yadav News : नहीं पियेंगे तुम्हारी चाय, तुम मुझे जहर दे सकते हो, आखिर अखिलेश यादव ने पुलिस से यह बात क्यों कही और क्यों पुलिस मुख्यालय पहुँचे थे अखिलेश यादव, जाने पूरी कहानी

0
Akhilesh Yadav News

Akhilesh Yadav

Spread the love

समाजवादी पार्टी के मुख‍िया और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav News) आज पुलि‍स मुख्‍यालय में सपा का मीड‍िया सेल हेंडल करने वाले जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के व‍िरोध मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुल‍िस अध‍िकार‍ियों ने उनसे चाय के ल‍िए पूछा तो अख‍िलेश ने चाय पीने से यह कहते हुए मना कर द‍िया क‍ि हम आपकी चाय नहीं प‍िएंगे. कहीं आप ने हमे चाय में जहर म‍िलाकर दे द‍िया तो.

इस पर वहां मौजूद अध‍िकारी मुस्‍कुराए तो अख‍िलेश फ‍िर बोले क‍ि हां हमे आप लोगों पर ब‍िलकुल भी भरोसा नहीं है. हम चाय अपनी मंगवाएंगे और कप आपका ले लेंगे. अख‍िलेश ने कहा य तो हम अपनी चाय लाएंगे तब प‍िएंगे या बाहर की प‍िएंगे. आप अपनी चाय प‍ियो हम अपनी चाय प‍िएंगे.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल करने वाले जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पत्रकार के साथ ट्विटर पर जगन की अपने निजी अकाउंट से बहस चलती रही. जगन अग्रवाल गुस्से में सारे कायदे कानून भूल गए और यह भी भूल गए कि प्रदेश में अब गुंडाराज लगभग समाप्त हो चुका है. पत्रकार पर टिप्पणी करते करते जगन अग्रवाल परिवार तक पहुंच गए. पत्रकार ने जगन को उनका दायरा समझाया. लेकिन जगन ने उनकी माँ और बहन पर अभद्र टिप्पणी की. इसके कारण पत्रकार ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की थी.

अखिलेश यादव ने भाजपा नेत्री रिचा राजपूत पर दर्ज करा दी एफआईआर : Akhilesh Yadav News

भाजपा नेत्री रिचा राजपूत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल और बेटी पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी. रिचा राजपूत ने कई ट्वीट किए और टिप्पणी की. रिचा राजपूत ने अखिलेश के लिए कहा है कि बंद कमरों में वे डिम्पल से ज्यादा लड़कों को समय देते हैं. डिम्पल के लिए कहा है कि बंद कमरे में मीटिंग करती हैं गनर बाहर पहरा देता है, चाचा डिम्पल पर ध्यान देते हैं. ऐसे ही रिचा राजपूत ने अदिति यादव पर अभद्र टिप्पणी की. इसलिए अखिलेश ने रिचा राजपूत पर मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं मौजूद एक विकास नाम के लड़के से मगाई चाय : Akhilesh Yadav News

अख‍िलेश ने वहां खड़े व‍िकास नाम के युवक से कहा क‍ि व‍िकास बाहर जाओ और देखो क‍ि कहीं चाय म‍िल रही है. क्‍याअगर म‍िल रही है तो लेकर आओ. हम इनसे कप लेकर चाय प‍िएंगे. पर इनकी दी हुई चाय नहीं प‍िएंगे. बता दें क‍ि समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल संचालन करने वाले कार्यकर्ता जगन को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सपा के ट्विटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी करने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का आरोप है. इस मामले में जगन के खिलाफ हजरतगंज और जानकीपुरम कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस जगन की तलाश कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed