Alo Libang MLA Tuting Yingkiong : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा से विधायक अलो लिबांग के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Alo Libang MLA Tuting Yingkiong : अलो लिबांग अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उनकी वर्तमान उम्र लगभग 60 वर्ष है और वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. अरुणाचल प्रदेश की ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा से विधायक अलो लिबांग ने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. वह लगातार कई बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कई मंत्रालय में जिम्मेदारी भी संभाली है. विधायक अलो लिबांग के पास आय के एक से अधिक साधन हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. विधायक अलो लिबांग का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राष्ट्रवादी कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में राजनीति करने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.
ऐसा रहा राजनीतिक सफर
अरुणाचल प्रदेश की ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा से विधायक अलो लिबांग का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प है. उन्होंने वर्ष 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और वह जीते, इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वाइन कर ली. विधायक अलो लिबांग वर्ष 2016 में विधानसभा उपाध्यक्ष भी बने थे. वर्तमान में वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महिला एवं बाल विकास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजाति मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पूर्व में भी कई मंत्रालय में कार्य किया है. वह पूर्व में आदिवासी कल्याण मंत्री रह चुके हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा तथा पालन-पोषण सियोंग नामक छोटे से गांव में हुआ है. वे ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक बन चुके हैं.
शिक्षा और राजनीतिक अनुभव : Alo Libang MLA Tuting Yingkiong
ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा से विधायक अलो लिबांग शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने वर्ष 1987 में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पासीघाट अरुणाचल प्रदेश में राजीव गांधी विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री प्राप्त की है. शिक्षा के साथ-साथ उनका राजनीतिक अनुभव भी मायने रखता है, उन्होंने एक ही विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है. वह कई पार्टियों से चुनाव लड़े, लेकिन उन्होंने जीत हमेशा ही दर्ज की. इसके अलावा वह अरुणाचल प्रदेश की सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वह पूर्व में भी कई बार मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं विधायक
अरुणाचल प्रदेश की ट्यूटिंग यिंगकियोग विधानसभा से विधायक अलो लिबांग करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास लगभग 2.2 करोड़ों रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है. 2019 में विधायक अलो लिबांग द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है. विधायक अलो लिबांग के पास नगद, आभूषण और अन्य संपत्तियों को मिलाकर कुल 1.3 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके साथ ही विधायक अलो लिबांग के पास लगभग 90 लाख रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. उनके पास कोई भी कृषि तथा गैर कृषि भूमि नहीं है. विधायक अलो लिबांग पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कभी कोई उन पर आरोप लगाया गया है.