गोसाईगंज में एक जनसभा के बीच भाजपा,अपनादल,निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी का जन आशीर्वाद कार्यक्रम
अयोध्या: आज मया बाजार विधानसभा गोसाईगंज में एक जनसभा के बीच भाजपा अपना दल निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अपनी जन आशीर्वाद कार्यक्रम मे, श्रीमती आरती खब्बू तिवारी ने वेदनापूर्ण, रुधे गले सारगर्भित उद्बोधन से जनता के मन में अभूतपूर्व सहानुभूति की लहर दौड़ उठी।
श्रीमती आरती तिवारी ने कहा कि सर्वप्रथम मयाबाजार की इस पवित्र मिट्टी को अपने माथे पर लगाकर नमन करती हूं…. यह भूमि मेरे लिए और पवित्र इसलिए भी है । क्योंकि मेरे पति इसी मिट्टी में पैदा हुए आप लोगों के बीच पले बढ़े यह उनकी जन्मभूमि भी है और कर्म भूमि..,मेरे पति सदैव मुझे बताया करते थे आप लोगों ने सन 2000 मे उनको किस प्रकार जीवनदान दिलाए थे, और आप लोगों के आशीर्वाद से ही मुझे उनकी जीवन संगिनी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसी धरती पर आप लोगों ने मुझे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद भी दिया था,.. .। परंतु जब पुनः मेरे पति का जीवन, मेरा सुहाग, मेरा सिंदूर खतरे में है तब आपकी बहू, आपकी बेटी पहली बार अपनी घर की दहलीज से अपनी 85 वर्ष की बूढी सासू मां को घर पर छोड़कर जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। अपनी दूधमुही बच्ची को लेकर अपन सिंदूर की रक्षा के लिए आपसे न्याय की गुहार करने निकली है। अपने पिता तुल्य बुजुर्गो माताओं बहनों नौजवान भाइयों से प्रार्थना करती हूं। कि मेरे सिंदूर को बचाइए, मुझे न्याय दिलाइये, क्योंकि विरोधी साजिश करके मेरे पति को जेल की सीकचो में बंद करा दिए हाईकोर्ट में लाखों लाख रुपए खर्च करके बड़े-बड़े वकीलों को खड़ा करके सजा करवा दिए ,जबकि उसी मामले में दो लोगों को जमानत मिल चुकी है। मैं आप की अदालत में न्याय की गुहार लगाने आई हूं क्योंकि आप की अदालत जनता की अदालत दुनिया की सबसे बड़ी अदालत है ।
लोकतंत्र में जनता ही असली भगवान है मैं अपने पति की जन्मभूमि कर्मभूमि में जनता से अपने सिंदूर की भीख मांगने आई हूं मुझे पूर्ण विश्वास है आप अपनी बहू ,अपनी बेटी को निराश नहीं करेंगे मेरे आंचल में आप एक एक वोट मेरे पति को जीवन दान देगा मैं शादी के बाद पहली बार घर की दहलीज से निकलकर अपनी सिंदूर की रक्षा के लिए आपके बीच में हूं ।आपका एक एक वोट जहां मुझे न्याय दिलाएगा वही विरोधियों के साजिश को भी करारा जवाब होगा पुनः आपके चरणों में प्रणाम करती हूं । इसके बाद जनसंपर्क गोसाईगंज, वंदन पुर, ओम सिंह अमसिंन शेर वा घाट, जनता का अपार स्नेह आशीर्वाद समर्थन प्राप्त हुआ।