Jammu Kashmir News : महादेव की शरण में दिखीं महबूबा मुफ्ती, शिवलिंग का किया जल अभिषेक

0
Jammu Kashmir News
Spread the love

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर अब महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि ये उनका निजी मामला है और इस पर बहस नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी ने बताया राजनीतिक नौटंकी : Jammu Kashmir News

रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि उनकी इस नौटंकी का उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है. अगर राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता है तो जम्मू कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता. दरअसल, महबूबा मुफ्ती का बुधवार (15 मार्च) को पुंछ के एक मंदिर में दर्शन का वीडियो सामने आया. इसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.

 

‘हिंदू राष्ट्र नहीं बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं’

इससे पहले पुंछ जिले में महबूबा मुफ्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का नहीं, बल्कि ‘भाजपा राष्ट्र’ बनाने का है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत को ‘बीजेपी राष्ट्र’ बनाने के लिए विपक्षी दलों पर कथित हमले कर रही है, जिस पर उनकी पार्टी (PDP) चुप नहीं बैठेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed