Anoop Nag : पुलिस सेवा और पढ़ाई में रहे अव्वल 2018 के चुनाव में पहली बार दर्ज की जीत, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

0
Anoop Nag
Spread the love

Anoop Nag : विधायक अनूप नाग छत्तीसगढ़ के एक भारतीय राजनीतिज्ञ है. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा में अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने वर्ष 2018 में पहली बार कांग्रेस के सिंबल पर जीत दर्ज की थी. विधायक अनूप नाग छत्तीसगढ़ के युवा नेता हैं. वह जनता से जमीनी स्तर पर जुड़े हुए हैं. अगर उनके पूर्व जीवन की बात करें तो वह एक शिक्षित और अनुभवी व्यक्ति हैं. उन्होंने MA की डिग्री हासिल करने के पश्चात पुलिस विभाग में नौकरी हासिल की थी और निरीक्षक पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने कांग्रेस को राजनीति का माध्यम चुना और कांग्रेस में काम करते हुए वर्ष 2018 में पहली बार विधायक बने.

विधायक अनूप नाग जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. विधायक अनूप नाग छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं. वे कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

पढ़ाई और पुलिस सेवा में अव्वल रहे विधायक : Anoop Nag

विधायक अनूप नाग कॉलेज के समय में सिर्फ छात्र संघ अध्यक्ष ही नहीं रहे इसके अलावा वह सक्रिय राजनीति में भी सक्रिय रहे. पढ़ाई में भी अव्वल रहे थे, उन्होंने MA की डिग्री हासिल करने के बाद पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त की. उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई रविशंकर विश्वविद्यालय से की. अनूप नाग ने राजनीति विज्ञान में MA की डिग्री वर्ष 1980 में हासिल की थी. इसके बाद वह पुलिस विभाग में चयनित हुए, उन्होंने पुलिस विभाग में सेवा करते हुए कई अवार्ड और मेडल हासिल किए. निरीक्षक के पद से रिटायर हुए अनूप नाग प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए.

प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने से पहले भी समाजसेवा के क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय थे. विधायक अनूप नाग को सक्रिय राजनीति का बेहतर अनुभव है और वह यहां की जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ाव रखते हैं.

ऐसा रहा विधायक अनूप नाग का जीत वाला चुनाव

विधायक रहते हुए अनूप नाग ने अपना 5 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है. हालांकि, उन्हें विधायक रहते हुए बहुत लंबा समय नहीं हुआ है, लेकिन 5 सालों का यह अनुभव उनके लिए आने वाले चुनाव में काफी महत्वपूर्ण होगा. अनूप नाग के पहले चुनाव पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने अंतागढ़ विधानसभा से 2018 में पहली बार कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की थी. अंतागढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए रिजर्व सीट है, जिसे निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 79 के नाम से जाना जाता है.

यहां कुल मतदाताओं की संख्या 159630 है जिसमें से कुल 120061 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. कांग्रेस प्रत्याशी अनूप नाग को 57061 वोट मिले थे, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को लगभग 14000 वोटो के अंतराल से हराया था.

5 वर्षों में क्षेत्र को दी विकास की गति : Anoop Nag

विधायक अनूप नाग ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किया है. प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार थी, जिसके माध्यम से उन्होंने अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को विकास की एक नई गति दी तथा क्षेत्र के विकास के लिए कई तरह के काम किए हैं. उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में रोजगार देने का प्रयास किया है, जिस पर उनका काफी विरोध भी हुआ नक्सली नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा भी खोला, लेकिन अनूप नाग इससे पीछे नहीं हटे और वह अपना काम लगातार करते रहे.

उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से कुछ दिखाई देती है. उनके क्षेत्र की जनता का मानना है आने वाले समय में यह प्रदेश में पुनः सरकार आई और अगर विधायक अनूप नाग चुनकर सदन में पुनः पहुंचे, तो उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा या कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. वह एक युवा चेहरा हैं और समाज के हर वर्ग पर उनका प्रभाव दिखाई पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed