बीजेपी को एक और बड़ा झटका: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: यूपी सियासत में आया एक और ट्विस्ट. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा दिया. अभी कल ही यूपी के कई विधायकों ने और यूपी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस्तीफा दिया था.
इसके बाद आज बीजेपी ने पलटवार करते हुए मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव समय कई और कांग्रेस और सपा के विधायक को अपने पार्टी में शामिल किया था.
उनके शामिल होने के कुछ देर बाद ही बीजेपी के दिग्गज यूपी नेता दारा सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा दे दिया. बता दे, वन और पर्यावरण मंत्री के रूप में सरकार में मंत्री थे डरा सिंह चौहान. उन्होंने सरकार पर पिछड़े वर्गों और दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया.
कल यही आरोप लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पार्टी का दामन छोड़ा था. और आज बीजेपी दिग्गज नेता दारा सिंह चौहान ने भी यही कहते हुए इस्तीफा दिया.
इसके बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान के साथ फोटो ट्विटर पर शेयर की. लिखा सबको सम्मान, सबको स्थान. दारा सिंह चौहान करेगे अखिलेश यादव से मुलाकात.