Anupriya Patel Apna Dal : इस गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल! किया बड़ा खुलासा
Anupriya Patel Apna Dal : अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा बयान दिया है. अनुप्रिया पटेल ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी वर्ष 2024 में किसके साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वह 2024 में एनडीए के घटक के रूप में चुनाव लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में एनडीए गठबंधन जीत की हैट्रिक लगाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता में वापसी करेंगे.
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने से मजबूती मिली है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूत बताया तो था 80 में 80 सीट जीतने का दावा भी किया. इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल हताश और निराश हैं. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा जयंत चौधरी को लेकर कहा कि उनको भी NDA में शामिल होना चाहिए.
अखिलेश यादव पर बोला हमला : Anupriya Patel Apna Dal
इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले कई चुनावों से सपा को नकार दिया है. 2024 में भी सपा के लिए दूर-दूर तक कोई जगह नहीं है. दूसरी तरफ राहुल गांधी की सीट को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ते हैं, यह उनकी पार्टी का फैसला होगा.
अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी- अजय राय
यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने हाल ही में राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था. पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा.