अशोक गहलोत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर दिया बड़ा बयान

0
अशोक गहलोत
Spread the love

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि हम मिलकर कर चुनाव लड़ते हैं, चुनाव जीतते हैं, उसके बाद आलाकमान तय करता है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. वहीं सचिन पायलट (Sachin Pilot) से चल रहे मतभेदों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे अपने निजी मतभेद अपने हो सकते हैं लेकिन पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, हम सब एक हैं और हम इस बार मिलकर के चुनाव लड़ रहे हैं.

‘राजस्थान में बीजेपी की हालत बेहद खराब’
सीएम गहलोत ने कहा कि हमसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि जितनी स्थिति राजस्थान में बीजेपी की खराब है इतनी भारतीय जनता पार्टी की किसी भी स्टेट में नहीं है. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सियासी हलचल तेज हो गई है. समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की तरफ से कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

क्या बोले थे पायलट

सचिन पायलट ने मीडिया  से बातचीत के दौरान कहा, “मैं मानता हूं कि शब्दों का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है. हमारी ऐसी संस्कृति है कि हमसे जो उम्र में बड़े हैं हमने उनका हमेशा सम्मान किया है. जिस व्यक्ति ने ये शब्द बोला है सवाल उनसे पूछना चाहिए. जो मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया उसे सुनकर किसे बुरा नहीं लगेगा, लेकिन मैंने सोचा अगर मैं भी ऐसे ही तीखे शब्दों का इस्तेमाल करूंगा तो जो लोग हमें देख रहे हैं वे क्या सोचेंगे. मैं कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा. इन शब्दों से किसे लाभ मिलेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed