Astrology With AI : भविष्य देखने के लिए नहीं चाहिए ज्योतिषी, कुंडली देखने में AI करेगा आपकी मदद

0
Astrology With AI
Spread the love

Astrology With AI : आपको ज्‍योतिषियों के पास जाने की जरूरत नहीं है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के रूप में दुनियाभर में धमाल मचा चुका ChatGPT अब एस्‍ट्रोलॉजी के फील्‍ड में भी उतर आया है. किसी पेशेवर ज्‍योतिषी की तरह यह AI आपके हर सवाल के जवाब भी दे रहा है.कंपनी ने KundliGPT नाम से AI-पॉवर्ड वैदिक एस्‍ट्रोलॉजर चैटबॉट विकसित किया है.

जहां किसी भी कस्‍टमर के बर्थ चार्ट की गणना करके AI उनके जीवन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देता है. आप इस चैटबॉट पर अपनी डिटेल डालने के बाद जीवन से जुड़े सवालों को पूछ सकते हैं. AI-पॉवर्ड यह वेबसाइट मशीन लर्निंग एल्‍गोरिद्म के जरिये कुंडली की गणना करती है और कस्‍टमर के सभी सवालों के जवाब देती है.

तकनीक और वैदिक ज्ञान का कमाल : Astrology With AI


KundliGPT कस्‍टमर को तकनीक और वैदिक ज्ञान को मिलाकर एक कमाल का कॉकटेल उपलब्‍ध कराता है. ग्रहों की दशा और कुंडली में उनकी उपस्थिति की गणना कर AI आने वाले समय का आकलन करता है और वैदिक ज्ञान के अनुसार यह बताता है कि किस ग्रह की दशा में किस तरह का प्रभाव पड़ेगा. इसके जरिये कस्‍टमर को अपने भविष्‍य के फैसले लेने में आसानी होगी.

ऐसे करें उपयोग, नहीं होगा कोई खर्च

  • सबसे पहले आपको गूगल पर KundliGPT.com वेबसाइट ओपन करना होगा.
  • साइट खुलने के बाद भाषा चुनकर ‘Get Started’ पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद अपना नाम, जन्‍मतिथि, जन्‍म का समय और जन्‍म का स्‍थान जैसी डिटेल डालिए.
  • जन्‍म स्‍थान के लिए इसमें मैप की व्‍यवस्‍था है, यानी आप अपने जन्‍म स्‍थान को मैप में देखकर सेलेक्‍ट कर सकते हैं.
  • इसके बाद जेनरेट कुंडली पर क्लिक कीजिए और आपका चार्ट सामने आ जाएगा.
  • कुंडली के साथ ही नीचे चैटबॉट भी खुलेगा, जहां आप अपने जीवन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.
  • जीपीटी आपके हर सवाल का जवाब कुंडली की दशाओं के आधार पर देना शुरू कर देगा.

KundliGPT.com वेबसाइट पर अभी पैसों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, भविष्‍य में हो सकता है इस पर कुछ चार्ज वसूला जाए. अभी तो यह वेबसाइट फ्री में रीडिंग दे रही है. इसका इस्‍तेमाल अभी बिना पैसों के किया जा सकता है. भविष्‍य में हो सकता है कि इस वेबसाइट पर कुंडली दिखाने के लिए कंपनी कुछ पैसे लेना शुरू कर दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed