नार्थ ईस्ट के राज्यों में असम सबसे ज्यादा विकसित:आकाश रबीन्द्र शुक्ला

0
Spread the love

नार्थ ईस्ट में असम के अलावा अन्य राज्यों में अभी बहुत विकास करना बाकी है

नई दिल्ली:भारत के सभी राज्यों में अवध टीवी की टीम लगातार कवरेज कर रही है और लोगों को की आवाज बनने की कोशिश की जा रही है,अभी अवध टीवी के एडिटर इन चीफ आकाश रबीन्द्र शुक्ला सहित टीम असम दौरे पर हैं और उन्होंने बताया कि असम नार्थ ईस्ट राज्यों में सबसे ज्यादा विकसित राज्य है क्योंकि वहाँ छोटे से छोटे गांव में भी सड़क,पानी,बिजली और स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं का काम पूरा हो चुका है और लोग अपने रोजगार और जॉब में लगातार आगे बढ़ने के लिए कोशिस कर रहे हैं.

मुख्य रूप से चाय के बगान से अच्छी कमाई करने वाले राज्य में असम सबसे पहले आता है,यहाँ की चायपत्ती पूरे विश्व भर में जाती है और लोग इसे धान, गेंहू या अन्य फसलों से जादा करते हैं क्योंकि यहाँ से इनकी अर्थव्यवस्था बनती है.
असम के बाद अरुणांचल प्रदेश भी क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा राज्य है लेकिन वहां अभी भी सड़क, बिजली,पानी जैसे सुविधाओं का आनंद लोगों तक नहीं पहुचाया जा सका है जबकि केंद्र सरकार काफी कोशिस कर रही है कि यहां भी सब सुविधा दी जा सके लेकिन वर्तमान में ये होता नहीं दिखाई दे रहा है.

यहां आज भी रोजगार का कोई विशेष साधन नहीं है जिससे लोग अपनी अलग से कमाई कर सकें.
अगर बात मणिपुर की करते हैं तो वहाँ भी पानी और सड़क की बहुत समस्या है जिसके लिए वहाँ की वर्तमान सरकार काम करने में लगी हुई है.
नागालैंड में अभी कुछ काम हुआ है लेकिन अभी स्कूल जैसे कुछ सुविधा नहीं मिली है पूरी तरह से जो सरकार का चैलेंज है और उसे पूरा किया जाना है.
बाकी राज्यों में भी जल्द विजिट करके सच्चाई से रूबरू कराया जाएगा.

टीम

अवध टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed