“सब एक हो जाओगे बन जाएगा हिंदू राष्ट्र ” प्रयाग में बागेश्वर धाम सरकार ने दोहराई हिंदू राष्ट्र की माँग

0
Bageshwar Dham
Spread the love

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर नागपुर की एक अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. समिति के संयोजक का कहना है धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार करने का दावा करते हैं और लोगों में अंधविश्वास फैलाते हैं. इस पूरे मामले में शास्त्री के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई, लेकिन पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कुछ नहीं मिला और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी. धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में स्नान किया और उसके बाद माघ मेले में संतों से मुलाकात की. धीरेंद्र शास्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वायुदेवानांद के शिविर गए. इसके बाद, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्यबाड़ा में स्वामी राघवाचार्य के शिविर भी गए.

चैंलेज मिला तो सामने धीरेंद्र शास्त्री के गुरु

इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने बयानों के लिए विवादों में रहे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई कांग्रेस नेताओं ने उनको चैंलेज तक दे डाला. इसके बाद उनके गुरु रामभद्राचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मेरा शिष्य बहुत योग्य लड़का है. अच्छा काम कर रहा है. चरित्रवान है. उसकी लोकप्रियता को लोग पचा नहीं पा रहे हैं.’

बिना नाम लिए मौर्य पर साधा निशाना : Bageshwar Dham

धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश को कायरों, कपटियों और क्रूर लोगों से बड़ा खतरा है. ऐसे लोग धर्म और देश दोनों का नुकसान करते हैं. वहीं, हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर सफाई देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मैं ना तो राजनेता हूं ना राजनीति करता हूं और ना ही मीडिया में जगह पाने के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा हूं…मैं यहां से सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रार्थना कर रहा हूं. यह प्रार्थना हिंदू राष्ट्र के लिए है.’

कई बार कह चुके हिंदू राष्ट्र बनाने की बात : Bageshwar Dham

हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने पहली बार बयान नहीं दिया है. धीरेंद्र शास्त्री कई बार मंचों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, ‘नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. आज मैं एक नारा दे रहा हूं, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed