Best Crops Mansoon : धान के अलावा इन चीजों की खेती करके भी बरसात के मौसम में कर सकते हैं अच्छी कमाई
Best Crops Mansoon : देश के ज्यादातर किसान धान की खेती में लग गए हैं. हालांकि, कई किसान ऐसे भी हैं जो ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पारंपरिक खेती से हट कर अलग तरह की खेती करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ इसी तरह की फसलों के बारे में बताएंगे जिनकी खेती आप बरसात के मौसम में बड़े आराम से कर सकते हैं. वहीं इन फसलों की खेती से आपको बंपर मुनाफा भी होगा.
टमाटर
टमाटरों की कीमत इस वक्त आसमान छू रही है. उत्तर भारत में तो ये 150 रुपये के ऊपर बिक रहे हैं. हालांकि, बरसात के मौसम में इनकी खेती कर के आप कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, टमाटरों की खेती के लिए बारिश का मौसम सबसे मुफीद माना जाता है. कहा जाता है कि अगर आप बारिश के मौसम में टमाटर की खेती करें तो ये 50 से 60 दिनों में आपको मुनाफा देने लगता है.
सिंघाड़े की खेती : Best Crops Mansoon
बारिश के सीजन में सिंघाड़े की खेती के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता और लगभग 6 महीने बाद ये फसल किसी भी आम फसल के मुकाबले किसानों को ज्यादा पैसे देती है. जून जुलाई का महीना सिंघाड़े की खेती के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. आपको बता दें अगर आपके पास कोई ऐसा खेत है जो ढलान पर है और जहां पानी रुकता है तो वहां के लिए सिंघाड़े की खेती सबसे बेस्ट है. क्योंकि इसकी खेती ज्यादातर तालाब या जहां पानी भरा रहता है वहीं होती है. इसके साथ ही आप सिंघाड़े के खेत में चाहें तो छोटी मछलियां भी पाल सकते हैं.
बैंगन की खेती
टमाटर बैंगन की सब्जी भारत में लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट है. ऊपर हमने आपको बता ही दिया कि बारिश में आप बड़े आराम से टमाटर की खेती कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि आप बैंगन की खेती भी बड़े आराम से बरसात के मौसम में कर सकते हैं. इसकी फसल भी दो से चार महीनों में तैयार हो जाती है. आप चाहें तो टमाटर और बैंगन की खेती एक साथ कर सकते हैं और उससे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.