Bharat Jodo Yatra in UP : आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी यात्रा, पूरे विपक्ष ने दी शुभकामनाएं लेकिन साथ कोई नहीं

0
Bharat Jodo Yatra in UP

Bharat Jodo Yatra in UP

Spread the love

Bharat Jodo Yatra in UP : यूपी में कांग्रेस की यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से होगी, जो गाजियाबाद लोकसभा का हिस्सा है.जहां राहुल गांधी तीन जनवरी को सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन उनके पूरे दो दिन यूपी की राजनीति के लिहाज से सबसे अहम बागपत व शामली में बीतेंगे.समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय लोकदल के साथ सभी दलों ने कॉंग्रेस को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं लेकिन शामिल कोई नहीं होगा.

कश्मीरी गेट दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में पहुंचेगी यात्रा,Bharat Jodo Yatra in UP

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से चलेगी और दोपहर में गाजियाबाद में दाखिल होगी. यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल गांधी तीन लोकसभा व छह विधानसभा को साधेंगे. गाजियाबाद के रास्ते यह यात्रा पश्चिम के ही कुछ जिलों से गुजरेगी, लेकिन पूरे प्रदेश से लोगों को बुलाया गया है.कांग्रेस ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं और छोटे दलों के प्रतिनिधियों को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

क्या है बागपत में कॉंग्रेस का इतिहास

बागपत लोकसभा से वर्ष 1996 में आखिरी बार चौधरी अजित सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दिलाई थी. उसके बाद वह लगातार रालोद से चुनाव लड़ते रहे.वहीं शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर कांग्रेस से आखिरी बार 1984 में अख्तर हसन सांसद रहे है.इस तरह बागपत में 27 साल तो कैराना में 39 साल से कांग्रेस को अपनी खोई जमीन नहीं मिल सकी है.

लोनी तक पैदल आएंगे राहुल गांधी : Bharat Jodo Yatra in UP

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तीन जनवरी की सुबह दिल्ली से यात्रा शुरू करके लोनी तक पैदल आएंगे. इसके बाद शाम को गाड़ी से अपने काफिले के साथ मवीकलां में पहुंचेंगे.मवीकलां में मंगलवार रात्रि में पांच हजार से ज्यादा नेताओं का जमावड़ा होगा. जिनमें करीब 100 नेता राहुल गांधी के साथ रिसोर्ट में रहेंगे तो अन्य को बाहर रखा जाएगा.वहां सभी के रहने से लेकर सोने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि चार जनवरी की सुबह मवीकलां से पैदल यात्रा शुरू की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed