इस बीजेपी सांसद ने कह दी अंदर की बात,भाजपा में शामिल होना चाहते शिवपाल,सपा का सरदर्द है ये सांसद :BJP MP
राजनीति में यूँ तो आरोप-प्रत्यारोप चलते ही रहते हैं. लेकिन कन्नौज से भाजपा (BJP) सांसद सुब्रत पाठक ने शिवपाल को लेकर बड़ी बात कही है. उप-चुनाव में दोनों ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा अपनी हार को कवर करने के लिए तो विपक्ष अपनी जीत की खुशी में बयान दे रही है. शिवपाल यादव ने जैसे ही अपनी पार्टी का विलय किया. बयान शुरू हो गए. इसमें कन्नौज के भाजपा सांसद ने कई ऐसी अंदर की बातेँ कहीं. जो राजनीति को एक्सपोज करती हैं.
क्या बोले शिवपाल को लेकर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक :BJP MP
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, “शिवपाल यादव ने बीजेपी में शामिल होने के कितने प्रयास किए. बीजेपी ने न ही उन्हें शामिल किया और न ही टिकट दिया. मैनपुर उपचुनाव के लिए भी वे बीजेपी से टिकट मांग रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इंकार करने के बाद अखिलेश यादव का हाथ उन्होंने थाम लिया.”
कौन हैं सुब्रत पाठक, क्यों बने हैं समाजवादी के लिए सरदर्द : BJP MP
सुब्रत पाठक कन्नौज से भाजपा सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक ने जीत दर्ज की. कहा जाता है कि 2014 में भी सुब्रत की जीत निश्चित थी. लेकिन अखिलेश ने सत्ता की दम पर अपनी पत्नी को सांसद बना दिया. कन्नौज को मैनपुरी की तरह ही सपा का गढ माना जाता है. 2014 ना सही लेकिन 2019 में पाठक ने यह किला ध्वस्त कर दिया. इस बार भी कन्नौज की सीट को लेकर पाठक अखिलेश के लिए सर दर्द बने हुए हैं. सुब्रत की गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण भाजपा नेताओ में होती है.
भाजपा से दूरी बनाते ही सांसद ने शिवपाल को कह दिया गुंडा
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शिवपाल और भाजपा का क्या रिश्ता था. शिवपाल यादव खुले ना सही लेकिन अंदर से भाजपा के हो गए थे. विधानसभा में मुख्यमंत्री की कई बार तारीफ भी की. मुख्यमंत्री ने भी शिवपाल को चाचा कहकर पुकारा. सरकार की तरफ से शिवपाल को कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन अब जब शिवपाल समाजवादी पार्टी के हो गए तो भाजपा सांसद ने उनको गुंडा कह दिया. सांसद बोले “कि अखिलेश ने समाजवादी पार्टी से गुंडागर्दी कम करने के लिए शिवपाल को अलग किया था. सारी गुंडागर्दी शिवपाल की वजह से थी. अब शिवपाल आ गए हैं मतलब गुंडागर्दी फिर आ गई है.”