राहुल गांधी के पत्र का ट्विटर ने दिया जवाब, राहुल गाँधी ने फालोअर्स कम करने के लगाए थे आरोप,

0
Spread the love

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाया है, कि उनके ट्विटर फालोअर्स की संख्या घाटाई जा रही है , इससे पहले भी राहुल गाँधी ट्विटर पर कई आरोप लगा चुके राहुल गांधी को ट्विटर का जवाब  है.

दरअसल राहुल गांधी ने फालोअर्स की संख्या कम होने के कारण, राहुल गांधी ने 27 दिसंबर 2021 को ट्विटर को एक पत्र लिखकर कई आरोप लगाए थे, पत्र में उन्होंने लिखा था कि ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है,

राहुल गांधी का आरोप है, कि अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं, सितंबर में 1,327, अक्तूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं, इस दौरान सबसे ज्यादा प्रधानमत्री मोदी के फालोअर्स बढ़े हैं, टि्वटर मेरी आवाज को दबा रहा है.

राहुल गांधी का कहना है, कि अगस्त से उनके औसत मासिक फालोअर्स की संख्या जीरो पर आ गई है, शायद संयोग से नहीं, यह वही महीने थे, जब मैंने दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता के मुद्दे को उठाया, किसानों के साथ एकजुटता दिखाई और कई अन्य मानवाधिकार मुद्दों पर सरकार से लड़ाई लड़ी की थी.

ट्विटर के CEO का राहुल गाँधी को जवाब,

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को लिखे गए पत्र का ट्विटर ने जवाब दे दिया है, राहुल गांधी के फालोअर्स की संख्या घटने पर ट्विटर ने कहा है, कि हम भी चाहते हैं कि फालोअर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे, लेकिन हम यह भी मानते हैं, कि फालोअर्स वास्तविक हों, ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है, हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर सप्ताह बड़े पैमाने पर बाट फालोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं, ऐसे में फालोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed