नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 7 महीने बाद फिर से कोरोना पांव पसार रहा है, बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां covid-19 के 4099 नए मामले सामने आए है, हालांकि इस दौरान 1509 मरीज ठीक हुए, और 1 मरीज की मौत हो गई.
दिल्ली में अब संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हो गई है, अब से 7 महीने पहले मई में संक्रमण दर 6.89% दर्ज की गई थी, हालांकि इस बार अभी कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की माने तो राजधानी में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए, और 25100 मरीजों की मौत हो चुकी है, राज्य में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 तक पहुंच गई है, वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राज्य में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के हैं.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुरे राज्य में “येलो अलर्ट” नाईट कर्फ्यू और कई तरह की पाबंदियां लागू है, अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार और भी सख्त फैसले सकती है।