छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ निर्माण के लिए आज भूमि पूजन करेंगे राहुल गाँधी, CM भूपेश बघेल ने की थी घोसणा
दिल्ली : अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से स्थानांतरित करने के बाद केंद्र सरकार पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है, कांग्रेस ने सरकार के इस कदम को शहीदों का अपमान करने जैसा बताया है, लेकिन उसके बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने घोसणा की थी कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ का निर्माण किया जाएगा.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार द्वारा अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से स्थानांतरित कर दिया गया, कांग्रेस सरकार के इस कदम से नाखुश है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ बनाने का निर्णय लिया था, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज स्मारक के लिए ‘भूमि पूजन’ करेंगे.
अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से स्थानांतरित करने के केंद्र के कदम पर असंतोष व्यक्त करते हुए CM बघेल ने कहा कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन अब रायपुर में शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति ज्योति जलाई जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे, उन्होंने ने कहा कि ‘अमर जवान ज्योति’ की तर्ज पर शहीद जवानों और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों का स्मारक भी बनाया जाएगा, जिसके लिए आज राहुल गाँधी भूमि पूजन करेंगे।