रिंग में विरोधियों को पटकने वाले रेसलर द ग्रेट खली हुए BJP में शामिल
दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आज दिल्ली में द ग्रेट खली ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है, रिंग में विरोधियों को पटकने वाले रेसलर द ग्रेट खली का पूरा नाम दिलीप सिंह राणा है.
49 वर्ष के खली हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गांव धिरैणा से हैं, उनके पिता का नाम ज्वाला राम है जो एक किसान हैं, ग्रेट खली जालंधर व करनाल में अपनी रेसलिंग अकादमी चला रहे हैं.
#WATCH Professional wrestler Dalip Singh Rana, also known as The Great Khali, joins BJP in Delhi pic.twitter.com/BmB7WbpZzx
— ANI (@ANI) February 10, 2022
BjP में शामिल होने के बाद खली ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर ही मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं, उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं.
I'm glad to have joined BJP… I feel that PM Modi's work for the nation makes him the right Prime Minister. So, I thought why not be a part of his governance for the nation's development. I joined BJP after being influenced by BJP's national policy: Wrestler The Great Khali pic.twitter.com/RjwU4XIw16
— ANI (@ANI) February 10, 2022