वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, में टीम इंडिया को मिली हार के बाद क्या बोले सचिन तेंदुलकर

0
Spread the love

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम को मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं.आपको बता दें कि द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

वहीं क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन (Indian Playing XI) में जगह नहीं मिलने को चौंकाने वाला फैसला करार दिया है, उन्होंने कहा कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती.

WTC में भारत की हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए कहा कि स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने मैच को अपनी ओर मोड़ने के लिए पहले ही दिन एक ठोस नींव रखी, भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना था, लेकिन टीम ऐसा नही कर पाई.

उन्होंने कहा कि मैं अश्विन को शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं, वह इस समय दुनियां का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है.

आपको बता दें कि अश्विन भारतीय टीम के लिए अभी तक 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 474 विकेट लिए हैं, और टेस्ट मैच में 32 बार 5 विकेट ले चुके हैं, Ravichandran Ashwin टेस्ट में भारत के लिए 3129 रन बना भी बना चुके हैं, और वनडे में 151 वहीं इंटरनेशनल T20 में 72 विकेट ले चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed