Chandra Dev Prasad : शिक्षकों के संविलियन आंदोलन के नेतृत्वकर्ता रहे बिलाईगढ़ से विधायक चंद्रदेव प्रसाद के बारे में कुछ खास बातें

0
Chandra Dev Prasad
Spread the love

Chandra Dev Prasad : चंद्रदेव प्रसाद छत्तीसगढ़ के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलाईगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. बिलाईगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलौदा बाजार जिले के अंतर्गत आता है. विधायक चंद्रदेव प्रसाद शिक्षाकर्मी की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और कांग्रेस ने उन पर वर्ष 2018 में विश्वास जताया और विधानसभा का टिकट दिया. जिस पर वह खरे उतरे और उन्होंने सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की.

वह एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं, उन्होंने राजनीति शास्त्र और अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है. चंद्रदेव प्रसाद जनता से जुड़े हुए नेता हैं, उन्होंने वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें वह जनता की समस्याओं को सुनते हैं. यह चौपाल कार्यक्रम अब तक सैकड़ो बार आयोजित हो चुका है, यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

कम समय में हासिल किया बड़ा कद : Chandra Dev Prasad

वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक चंद्रदेव राय ने शिक्षा कर्मी की नौकरी छोड़कर शिक्षकों के संविलियन व नियमितीकरण के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. थोड़े समय में ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अच्छी पैठ बना ली और वर्ष 2018 में उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में विधायक चंद्रदेव राय की अच्छी जीत हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रत्याशी सनम जांगड़े को 20000 से अधिक वोटों से हराया. वह छत्तीसगढ़ विधानसभा में कई समितियों के सदस्य भी रहे और इसके अलावा वर्ष 2020 में उन्हें संसदीय सचिव की नियुक्त किया गया.

सहज व्यवहार के बल पर कर रहे हैं राजनीति

विधायक चंद्रदेव प्रसाद का सहज व्यवहार और कुशल वक्तव्य ही उनकी पूंजी है. वह जनता से जुड़े हुए नेता है, अगर उनकी राजनीतिक उपलब्धियां की बात की जाए, तो उनके पास बुजुर्गों का अपार स्नेह और युवाओं का समर्थन उनको प्राप्त है. वर्ष 2018 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एक नई शुरुआत की और जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनने का फैसला लिया. इस जन चौपाल कार्यक्रम में हजारों लोग नियमित रूप से आते हैं और यहां उनकी सैकड़ों समस्याओं का समाधान किया जाता है. विधायक चंद्रदेव प्रसाद की जमीनी राजनीति को देखते हुए जनता भी उनसे परस्पर जुड़ाव रखती है. विधायक जनता की समस्याओं को समझ कर उनका निराकरण करने में रुचि दिखाते हैं. वर्ष 2018 से लेकर अब तक उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं.

उनके कार्यकाल से जनता लगभग संतुष्ट है. वर्ष 2023 के सामान्य विधानसभा चुनाव में परिणाम पुनः उनके पक्ष में हो सकते हैं. यह निश्चित नहीं कहा जा सकता है कि पुनः अपनी जीत को दोहराएंगे, लेकिन क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों का मानना है कि वह पुनः एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed