Chandrashekhar Attacked : सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, अस्पताल में भर्ती हुए भीम आर्मी चीफ

Chandrashekhar Attacked : आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हो गया है.हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग की. चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगने की सूचना है. कार के शीशे भी टूटे हुए हैं. ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आजाद की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई है. गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. गोली आजाद को छूते हुए निकल गई. चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बचे हैं. उनको देवबंद के सरकार अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दी ये जानकारी : Chandrashekhar Attacked

हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग की. चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगी. कार के शीशे भी टूटे हुए हैं. ये घटना सहारनपुर के देवबंद इलाके में हुई है. चंद्र शेखर आज़ाद घटना पर सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा, “आधे घंटे पहले, चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
आजाद समाज पार्टी बोली ये कायराना कृत्य
वहीं इस हमले को लेकर यूपी आजाद समाज पार्टी ने कहा है कि सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद जी सुरक्षा की मांग करते हैं.




