Chau Zingnu Namchoon MLA Namsai : आइए जानते हैं नामसाई विधानसभा से विधायक चाउ झिंगनू नामचून के बारे में कुछ ख़ास बातें हैं, साथ ही जानते हैं उनकी संपत्ति और शिक्षा के बारे में
Chau Zingnu Namchoon MLA Namsai : चाउ झिंगनू नामचून अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में नामसाई विधानसभा क्षेत्र से विजय प्राप्त की थी. विधायक चाउ झिंगनू की उम्र लगभग 47 वर्ष है और वह राजनीति में आने से पूर्व एक समाजसेवी तथा व्यावसायी थे. शिक्षा के क्षेत्र में नाम चाउ झिंगनू नामचून ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसे कार्य किया जैसे कि वह नामसाई विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं.
शिक्षा के बारे में : Chau Zingnu Namchoon MLA Namsai
शिक्षा के क्षेत्र में चाउ झिंगनू नामचून ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने 1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए में स्नातक किया. चाउ झिंगनू नामचून अपनी एक किताब भी लिख चुके हैं, जो कि एक एनिमेटेड किताब थी और उसको उन्होंने नामसाई भाषा में ही लिखा था. खुद शिक्षित होने के साथ ही वे नामसाई विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हैं. वहां की जनता विधायक चाउ झिंगनू नामचून के कार्यकाल से काफी खुश है और उनका मानना है, कि इस बार भी वही उनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होंगे.
इतनी है सम्पत्ति : Chau Zingnu Namchoon MLA Namsai
नामसाई विधानसभा से विधायक चाउ झिंगनू नामचून के पास लगभग 28 करोड़ की संपत्ति है और इसमें उनके व उनकी पत्नी के पास मिलाकर कुल चल संपत्ति लगभग 22 करोड़ है. इसके साथ ही उनके पास अचल संपत्ति के रूप में लगभग 6 करोड़ मौजूद है. विधायक चाउ झिंगनू नामचून के पास कई आवासीय इमारतें और गैर कृषि भूमि भी है. विधायक चाउ झिंगनू नामचून पर लगभग 27 लाख का कर्ज भी बकाया है. यह जानकारी उनके पिछले विधानसभा चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर है.
आपराधिक मामले और आय का स्त्रोत
विधायक चाउ झिंगनू नामचून पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कभी कोई संगीन आरोप लगा है. विधायक चाउ झिंगनू नामचून अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. साथ ही उनकी पत्नी की आय का स्रोत स्वरोजगार है. विधायक चाउ झिंगनू नामचून अरुणाचल प्रदेश के नामसाई विधानसभा के सतत् एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसीलिए जनता उनको खासा पसंद कर रही है. हो सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे पिछले मार्जिन का आंकड़ा भी पार कर दें.