छत्तीसगढ़ में चाचा-भतीजा की जंग, सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने उनके भतीजे को दिया टिकट

0
Chhattisgarh Assembly Election
Spread the love

Chhattisgarh Assembly Election : राज्य के चर्चित सीट और सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन से उनके भतीजे विजय बघेल को उतार कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 विधानसभा सीटें है, जिसमें से 5 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. जबकि एक सीट पर बीजेपी काबिज है. वहीं इसमें से एक सीट पाटन का है, जिस पर चाचा-भतीजे में चुनावी जंग होना है. राज्य के सीएम ने पाटन सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मोतीलाल साहू को करीब 28 हजार वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि 2008 विधानसभा चुनाव में यहां से भतीजे विजय बघेल ने चाचा को शिकस्त दिया था.

कब-कब हुई चाचा-भतीजे के बीच जंग : Chhattisgarh Assembly Election


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल के बीच अब तक तीन बार विधानसभा के सीटों को लेकर जंग हो चुका है. जिसमें चाचा ने दो बार तो वहीं भतीजे ने एक बार बाजी मारी है. दोनों पहली बार  2003 में आमने-सामने हुए, जिसमें भूपेश बघेल ने विजय बघेल को करीब सात हजार वोटों से हराया था. दूसरी बार, 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने चाचा को उन्हीं के गढ़ में हराया था. जिसमें विजय बघेल को कुल 59 हजार वोट मिले थे वहीं, मौजूदा सीएम को  करीब 51 हजार वोट प्राप्त हुआ था. विजय बघेल करीब 8 हजार वोटों के अंतर से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. 2013 के चुनाव में भी दोनों के बीच टक्कर देखने को मिला था. इस चुनाव में चाचा भूपेश बघेल करीब दस हजार वोटों से विजय बघेल को हराया था.

15 वर्षों के बाद बनी थी कांग्रेस की सरकार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 90 सीटों में बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें और मायावती का बीएसपी और जेसीसी गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस का उस चुनाव में 43 फीसदी वोट शेयर मिला था. बीजेपी को 33 प्रतिशत और बीएसपी अलायंस को 6 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुआ था. कांग्रेस को सत्तारूढ़ बीजेपी की 15 सीटों के मुकाबले 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली जिसके बाद करीब 15 वर्षों के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed