Chicken Pox Treatment : जानिए चिकन पॉक्स या छोटी माता के लक्षण, घरेलू उपचार और क्या रखें परहेज?

0
Chicken Pox Treatment
Spread the love

Chicken Pox Treatment : चिकन पॉक्स वायरस सीधे हमारे शरीर पर अटैक करता है. इसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने होने से खुजली की समस्या होती है. चिकन पॉक्स को छोटी माता के नाम से भी जानते हैं. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक यह समस्या हो सकती है. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपको अधिक से अधिक से तर्क रहने की जरूरत है. चिकन पॉक्स में अधिक देखभाल की आवश्यकता है. अगर आप चिकन पॉक्स के लक्षणों को नजरअंदाज करेंगे और इसमें परहेज नहीं रखेंगे, तो यह समस्या आपको अधिक परेशान करेगी. चलिए जानते हैं चिकन पॉक्स के क्या लक्षण है? इसके घरेलू उपचार क्या है और इसमें क्या परहेज करना चाहिए?

चिकन पॉक्स को चेचक भी कहते हैं. यह दो तरह की होती है. इसे आम भाषा में छोटी माता कहा जाता है. दूसरे बड़े चेचक को बड़ी माता कहते हैं. यह संक्रामक होता है. चेचक वेरिसेला-जोस्टर वायरस (VZV) के कारण होता है. यह हमारे शरीर पर सीधा अटैक करता है. इसकी वजह से स्किन पर छोटे या बड़े फफोले पड़ जाते हैं. इनमें दाने और खुजली की समस्या होने लगती है. कुछ लोगों को इससे बुखार भी हो सकता है.

चिकनपॉक्स के लक्षण : Chicken Pox Treatment

तेज बुखार आना
सिरदर्द की समस्या
भूख की कमी
शरीर में हमेशा थकान रहना
पेट या छाती में दर्द महसूस होना
जी मिचलाना, दस्त, उल्टी की समस्या

चिकन पॉक्स यानी चेचक का घरेलू उपचार

  • चेचक होने पर नीम की पत्तियों के पानी से नहाएं, इससे खुजली और दाने कम हो सकते हैं.
  • इम्यूनिटी कमजोर न हो इसलिए हर्बल टी का सेवन करें.
  • स्किन पर खुजली होने पर नाखून न लगाएं. हल्के हाथों से सहलाएं.
  • त्वचा पर रूखापन होने पर नारियल या सरसो का तेल लगाएं.

चिकन पॉक्स होने पर क्या खाना चाहिए क्या नहीं?

  • छोटी माता या चिकन पॉक्स होने पर सोडियम युक्त आहार कम करना चाहिए.
  • इस दौरान ट्रांस फैट या ऑयली फूड्स का सेवन करें.
  • चिकनपॉक्स होने पर खट्टे फल नींबू, संतरा, मौसमी खाएं.
  • गर्म मसालेदार खाना खाने से बचें.
  • खाने में खड़े मसालों का इस्तेमाल कम करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed